
IPL 2024 SMS Stadium Jaipur : आईपीएल मैच का टिकट चाहिए क्या…। 1600 रूपए वाला टिकट अब 2800 रूपए में मिलेगा, लेना हो तो बताओ। सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस टीम के बीच खेले गए मैच से पहले ऐसा देखने को मिला। हैरानी वाली बात है कि स्टेडियम के टोंक रोड, अमर जवान ज्योति गेट और भवानीसिंह मार्ग पर खुलने वाले गेट के पास एजेंट दर्शकों की भीड़ से बीच आईपीएल मैच के टिकट व कॉम्प्लीमेंट्री पास की कालाबाजारी करते रहे। हैरत की बात है कि पुलिस मुस्तैद रही फिर भी एजेंट औने-पौने दाम वसूलते रहे और खुले आम यह कारनामा करते रहे। राजस्थान पत्रिका ने पड़ताल की। जिसमें एजेंटों की कालाबाजारी सामने आयी।
एजेंट बोला, 1600 वाला 2800 और 2400 वाला 3800 रूपए में मिलेगा
शाम 7 बजे टोंक रोड पर खुलने वाले गेट पर दर्शकों की लंबी कतार लगी हुई। वहीं नगर निगम के गेट के समीप बनी यातायात पुलिस की गुमटी के पास एजेंट टिकट व कॉम्प्लीमेंट्री पास की कालाबाजारी कर रहे थे।
जैसे ही वहां पार्किंग में खड़ी कारों के पास पहुंचे तो, वहाम पहले से खड़े एक एजेंट ने पूछा, टिकट चाहिए क्या, 1600 वाली 2800 रूपए में दे दूंगा। मना करने पर कुछ देर बाद दूसरा एजेंट मिला। उससे टिकट की डिमांड की तो बोला, 2400 वाली 3800 में ले लो। कुछ कदम आगे बढ़ तो वहां पर भी तीन- चार लड़कें टिकट बेच रहे थे। ऐसा ही हाल स्टेडियम के दूसरे एंट्री गेटों के समीप भी दिखा। यह नजारा देखकर यूं लग रहा था मानो पुलिस प्रशासन ही नहीं आयोजकों ने भी आंखे मूंद रखी है।
इधर खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के घर पर सुबह से शाम तक सैंकड़ों कार्यकर्ता,पार्षद, स्थानीय लोगों की भीड़ रही। लोग पास लेने के लिए घंटों बैठ रहे। वहां से पास लेकर मैच देखने आए एक भाजपा कार्यकर्ता ने बताया कि साहब ने फोन बंद कर रखा था, उनका स्टाफ मनमाफिक अपने लोगों को पास बांट रहा था। घंटो बैठाए रखा। कई लोग पास नहीं मिलने पर नाराज होकर लौटे।
क्रिकेट मैच के शुरू होने से पहले राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के कर्मचारियों व स्टाफ ने कॉम्पीमेंट्री पास नहीं मिलने पर हंगामा किया। मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन और सरकार के खिलाफ रोष जताया और अपने एक्रीडेशन कार्ड वापस लौटा दिए। उन्होंने स्टेडियम के गेट बंद करने की धमकी दी। मामला बढ़ता देख पुलिस को बुलाया गया। पुलिस अधिकारियों की दखल और समझाईश के बाद विरोध जताते हुए अपने कमरे में चले गए। उनका आरोप था कि हर बार उन्हें हर साल मैच के दो- दो कॉम्पलीमेंट्री पास दिए जाते हैं। इस बार एक-एक ही मिला है।
स्टेडियम में मैच देखने आए दर्शकों से अवैध वसूली जारी रही। उनसे पार्किंग के नाम पर जमकर वसूली हुई। दुपहिया वाहन से 100 से 200 रूपए जबकि कार पार्किंग के 200 से 300 रूपए तक वसूले गए। इसी प्रकार खान-पान की चीजों के भी औने पौने दाम वसूले गए। वहीं स्टेडियम में पानी की व्यवस्था भी बदहाल रही। कई जगह दर्शकों को गर्म पानी पीना पड़ा।
मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों का रोमांच भी फीका नजर आया। शुरूआत में एक घंटे तक स्टेडियम में 35 से 40 फीसदी तक कुर्सियां खाली रही। हालांकि धीरे-धीरे भीड़ जुटी लेकिन अन्य मुकाबलों के जैसा माहौल नहीं दिखा। टिकट व कॉम्प्लीमेंट्री पास की अनुपलब्धता भी इसका कारण बताई जा रही है।
Published on:
23 Apr 2024 09:07 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
