
राजस्थान के जयपुर जिले में सवाई मान सिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 13 अप्रेल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाला है। IPL मैच के टिकट की बिक्री आज से शुरू हो गई है।

इंडियन प्रीमियर लीग के टिकटों की बिक्री सुबह से शुरू होते ही जयपुर में क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। एसएमएस स्टेडियम में टिकट खिड़की खुलने से पहले ही बड़ी संख्या में युवा जुट गए।

तेज़ धूप और गर्मी के बावजूद युवाओं का जोश कम नहीं हुआ। कई लोग सुबह-सुबह ही कतार में लग गए थे, ताकि उन्हें अपनी मनपसंद टीम का मैच देखने का मौका मिल सके।

टिकट खिड़की के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी रहीं और कुछ को घंटों इंतजार करना पड़ा। स्टेडियम के बाहर अफरा-तफरी का माहौल भी दिखा, लेकिन प्रशंसकों की उत्सुकता में कोई कमी नहीं आई।

जयपुर में आईपीएल के पहले मुकाबले से पहले युवाओं में जोश परवान पर है। खास बात यह है कि विद्यार्थी अपनी आईडी कार्ड दिखाकर 1500 रुपए का टिकट महज 500 में खरीद सकते हैं।