27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईपीएल-13 : लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड… मयंक और राहुल की तूफानी पारी बेकार

सैमसन बने मैन ऑफ द मैच... मैच में लगे कुल 29 छक्के

1 minute read
Google source verification
आईपीएल-13 : लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड... मयंक और राहुल की तूफानी पारी बेकार

आईपीएल-13 : लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड... मयंक और राहुल की तूफानी पारी बेकार

शारजाह। राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के रोमांचक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 223 रन बनाए। राजस्थान ने 19.3 ओवरों में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने 42 गेंदों पर 85 रन बनाए। सैमसन की पारी में चार चौके और साथ छक्के शामिल रहे । कप्तान स्टीव स्मिथ ने 27 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। राहुल तेवतिया ने 31 गेंदों पर 53 रन बना राजस्थान को जीत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में सात छक्के मारे। पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल ने 50 गेंदों पर 106 रन बनाए। उनकी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान लोकेश राहुल ने 54 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके एक छक्के लगाया।
226 रन बनाए राजस्थान ने जो उसका आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर है, इससे पहले 223 रन का स्कोर था जो उसने 2010 में चेन्नई ने बनाए थ
217 रन का लक्ष्य हासिल किया था राजस्थान रॉयल्स ने इससे पहले जो उसने डेक्कन चाजर्स के खिलाफ 2008 में हासिल किया, चाजर्स ने 216 रन का लक्ष्य दिया था
106 रन का टॉप स्कोर बनाया मयंक ने आईपीएल कॅरिअर में इससे पहले उनके नाम 89 रन का टॉप स्कोर था जो उसने इसी सीजन में दिल्ली के खिलाफ बनाए
03 बड़ी साझेदारी (183)हुई राहुल-मयंक के नाम पहले विकेट के लिए, पहले नंबर पर हैदराबाद के वार्नर-वेयरस्टो (185) और दूसरे नंबर पर कोलकाता के गंभीर-लिन (184)
08 वीं सबसे बड़ी साझेदारी रही राहुल और मयंक की आईपीएल में किसी भी विकेट के लिए , पहले नंबर पर 229 रन की साझेदारी है जो विराट-डीविलियर्स के नाम है