
IPL से पहले बवाल, वैभव गहलोत और अशोक चांदना आमने-सामने
जयपुर। राजस्थान में आईपीएल आज शुरू होने जा रहा है। इससे पहले आईपीलए विवादों में आ गया है। आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत और खेल मंत्री अशोक चांदना आमने-सामने हो गए है। वैभव ने चांदना के नोटिस का जवाब प्रेसनोट के जरिए दिया है। जिसमें खेल मंत्री को गलत ठहराया गया है। इससे पहले मंगलवार शाम को खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना एसएमएस स्टेडियम में पहुंचे। जहां चांदना ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए है। जिसके बाद युवा मामले एवं खेल मामलात विभाग की ओर से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को नोटिस जारी कर दिया गया है।
मंत्री चांदना ने कहा कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने खेल परिषद के साथ हुए एमओयू का उल्लंघन किया है। स्टेडियम में निर्धारित स्थान से ज्यादा पर निर्माण कार्य किया गया है। जो पूरी तरह से गलत है। ऐसे में हम इस पूरे मामले को लेकर सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर हम सील की कार्रवाई को भी अंजाम देंगे। चांदना ने कहा कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा एसएमएस स्टेडियम में बेवजह कब्जा कर लिया गया है। जिसके वजह से कर्मचारी अपने ऑफिस में भी नहीं जा पा रहे हैं। आरसीए को जारी नोटिस में कहा है कि एसएमएस स्टेडियम में लगाई गई अनाधिकृत कुर्सियों व दर्शक दीर्घा को हटाया जाएं। अन्यथा खेल विभाग की ओर से सीज करने संबंधी व अन्य कार्रवाई की जाएगी।
वैभव ने ऐसे किया पलटवार
खेल मंत्री चांदना के आरोपों से घिर जाने के बाद मंगलवार रात वैभव गहलोत स्टेडियम में पहुंचे। जहां उन्होंने चांदना को गलत ठहरा दिया। इसके बाद रात को ही आरसीए की ओर से अपने पक्ष में सफाई देते हुए प्रेस नोट जारी किया गया। प्रेस नोट में कहा गया कि आरसीए की ओर से कोई नियमों का उल्लघंन नहीं किया गया है। एमओयू के तहत सभी कार्य सही तरीके से किए गए है। कोई भी गलत तरीके से निर्माण नहीं किया गया है।
अब क्या करेंगे खेल मंत्री
वैभव गहलोत अब खुलकर अपनी ही सरकार के मंत्री को घेरने में लग गए है। ऐसे में सवाल यह है कि अब खेल मंत्री अशोक चांदना क्या करेंगे। चांदना ने नोटिस जारी कर सीज कार्रवाई करने के लिए कहा था। क्या खेल मंत्री ऐसा कर पाएंगे। माना जा रहा है कि यह विवाद अभी बढ़ सकता है।
Published on:
19 Apr 2023 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
