2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव से पहले महिला IPS का ये वीडियो हो रहा ज़बरदस्त वायरल, आप भी देखें

आईपीएस डी रूपा (IPS D Roopa) सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हस्तियों में से एक हैं, उन्हें लोग लेडी सिंघम के नाम से भी जानते हैं...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Apr 02, 2019

D Roopa

जयपुर।

आईपीएस डी रूपा (IPS D Roopa) सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हस्तियों में से एक हैं, उन्हें लोग लेडी सिंघम के नाम से भी जानते हैं। आईपीएस रूपा सुर्खियों में तब आई थीं जब उन्होंने जेल में बंद शशिकला की पोल खोली थी। एक बार फिर से कर्नाटक कैडर की आईपीएस अधिकारी डी रूपा सुर्खियों में है। इस बार लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र रूपा ने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें बताया गया है कि चुनावों के दौरान वोटरों को प्रलोभन कैसे दिया जा सकता है। दरअसल, इस महिला आईपीएस ने इस वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक रहने का संदेश देने की कोशिश की है।

2000 बैच की आईपीएस अफसर हैं डी रूपा
सिस्टम में विरोध में खड़ी होकर बड़ी-बड़ी हस्तियों से पंगा लेने वाली लेडी आईपीएस रूपा साल 2000 बैच की आईपीएस अफसर हैं। उनका बचपन कर्नाटक के दावनगेरे शहर में बीता है। डी रूपा के दो बच्चे हैं और पति मुनीश एक आईएएस अफसर हैं। रूपा शार्प शूटर रहीं हैं और उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान कई अवॉर्ड जीते हैं। इसके अलावा वह एक भरतनाट्यम डांसर हैं। भारतीय संगीत में भी उन्होंने ट्रेनिंग ली है।


कमल हासन के साथ फोटो शेयर करने पर मचा था बवाल
डी रूपा ने कमल हासन के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी। रूपा ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि 'तमिलनाडु के मेरे सभी दोस्तों के लिए यह तस्वीर, जब मेरी मुलाकात मशहूर एक्टर-डायरेक्टर कमल हासन से हुई।' जिसके बाद वो तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं थी। इस दौरान लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाए रूपा को मिली थी। सोशल मीडिया पर उनसे सवाल पूछा जाने लगा कि क्या रूपा, कमल हासन की नई पार्टी ज्वाइन करने जा रही हैं, या फिर नौकरी छोड़ रही है। तब उन्होंने फिर एक ट्वीट किया और लोगों को इसका करारा जवाब देते हुए लिखा था कि, 'जब मैं किसी से मिलती हूं या फोटो क्लिक कराती हूं तो इसका मतलब यह नहीं होता कि मैं उनके विचारों और कामों से भी सहमत हूं। एक इंसान हर तरह के इंसान से मिल सकता है, बिना अपने व्यक्तित्व को खोए।'