scriptप्रशासन में बड़ा फेरबदल: भाजपा शासन में अच्छे पदों पर रहे अफïसरों को ठंडे पदों पर भेजा, 230 अधिकारी इधर-उधर | IPS, RAS, RPS, IFS Transfer List 2019 in Rajasthan | Patrika News

प्रशासन में बड़ा फेरबदल: भाजपा शासन में अच्छे पदों पर रहे अफïसरों को ठंडे पदों पर भेजा, 230 अधिकारी इधर-उधर

locationजयपुरPublished: Jan 28, 2019 09:27:35 am

Submitted by:

dinesh

राज्य सरकार ने किया वन व पुलिस विभाग में दूसरा बड़ा बदलाव…

sachivalya
जयपुर।


राज्य सरकार ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। 3 आइपीएस, 26 आरएएस, 45 आइएफएस व 156 आरपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं। सरकार ने भाजपा शासन के समय ‘अच्छे’ पदों पर रहे अफसरों को ‘ठंडे’ पदों पर भेज इरादे जता दिए हैं। मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक के पद से आइएफएस जी.वी.रेड्डी को हटा अरिंदम तोमर को लगाया गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जयपुर क्षेत्र समेत कई अन्य जिलों से अफसरों को बदला गया है। उधर, राज. प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के जिला आबकारी अधिकारी और वाणिज्यक पद पर लगे अफसरों के तबादले हुए हैं। राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) के अति. पुलिस अधीक्षक स्तर के अफसरों को भी बदला गया है।
आइएफएस
जी. विश्वनाथ रेड्डी-पीसीसीएफ, प्रशिक्षण अनुसंधान प्रसार एवं शिक्षा, जयपुर
निहालचंद जैन- पीसीसीएफ, कार्य आयोजना एवं वन बंदोबस्त, जयपुर
अजय कुमार सिंह- पीसीसीएफ एवं अध्यक्ष, राजस्थान जैव विविधता मंडल,जयपुर
दीपक भटनागर- पीसीसीएफ (प्रशासन), जयपुर
योगेंद्र कुमार दक- पीसीसीएफ, प्रोटेक्शन एवं नोडल अधिकारी, एफसीए,जयपुर
भरत तैमिनी- एपीसीसीएफ, उत्पादन,जयपुर
डॉ. दीप नारायण पांडे- एपीसीसीएफ विकास,जयपुर
राजीव कुमार गोयल- एपीसीसीएफ,प्रोजेक्ट फॉर्मूलेशन एंड कोऑर्डिनेशन, जयपुर
समीर कुमार दुबे- एपीसीसीएफ (मुख्यालय),जयपुर
स्नेेह कुमार जैन- सचिव, वन विभाग, राजस्थान,जयपुर
अरिंदम तोमर- वन्यजीव एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक,जयपुर
अनुराग भारद्वाज- एपीसीसीएफ,आईटी,जयपुर
वेंकटेश शर्मा- अतिरिक्त निदेशक,एचसीएम रीपा उदयपुर
अजय कुमार गुप्ता- पीसीसीएफ भू संरक्षण जयपुर
उदयशंकर- मुख्य वन संरक्षक (आयोजन), जयपुर
हंसराज- मुख्य वन संरक्षक, कार्य आयोजना एवं वन बंदोबस्त,जयपुर
के.सी.ए. अरुण प्रसाद- मुख्य वन संरक्षक, जयपुर
प्रियरंजन- मुख्य वन संरक्षक,जोधपुर
योगेश कुमार साहू- मुख्य वन संरक्षक, एफपीआर,बनास, जयपुर
अनिल कुमार कपूर- मुख्य वन संरक्षक,विभागीय कार्य योजना,जयपुर
राजेंद्र प्रसाद गुप्ता- मुख्य वन संरक्षक,भरतपुर
दयासिंह दुल्लर- मुख्य वन संरक्षक, कोटा
राजकुमार सिंह- तकनीकी सहायक कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक
राजेश कुमार जैन- मुख्य वन संरक्षक (इको टूरिज्म),जयपुर
महेंद्र कुमार अग्रवाल- मुख्य वन सरंक्षक,बीकानेर
मनोज पाराशर- मुख्य वन संरक्षक,वन्यजीव एवंक्षेत्र निदेशक रणथंभौर बाघ परियोजना सवाईमाधोपुर
राजीव चतुर्वेदी- वन संरक्षक (प्रबोधन एवं मूल्यांकन),कोटा
शैलजा देवल- सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
एसआर वेंकटेश्वर मूथी- वन संरक्षक,वन्यजीव,जयपुर
डॉ.चंदाराम मीणा- वन संरक्षक (प्रबोधन एवं मूल्यांकन),अजमेर
अमर सिंह गोठवाल- वन सरंक्षक (प्रबोधन एवं मूल्यांकन),जयपुर
राम करन खेरवा- वन संरक्षक (प्रबोधन एवं मूल्यांकन),उदयपुर
जय प्रकाश- वन संरक्षक (प्रबोधन एवं मूल्यांकन),बीकानेर
हनुमान राम- वन संरक्षक (प्रबोधन एवं मूल्यांकन),जोधपुर
दिग्विजय गुप्त- वन संरक्षक (प्रबोधन एवं मूल्यांकन),भरतपुर
वेद प्रकाश गुर्जर- तकनीकी सहायक,हैड ऑफ फोरेस्ट फोर्स जयपुर
शारदा प्रताप सिंह- उप वन संरक्षक, जोधपुर
राजकुमार जैन- उप वन संरक्षक, सवाईमाधोपुर
शशि शंकर- उप वन संरक्षक, सवाईमाधोपुर
सुदीप कौर- उप वन संरक्षक,चित्तौडगढ़़
सोनल जोरिहार- उप वन संरक्षक, सिरोही
संग्राम सिंह कटियार- उप वन संरक्षक, प्रतापगढ़
मोनाली सेन- विशेषाधिकारी,वन सचिवालय,जयपुर
अजय चित्तौड़ा- उप वन संरक्षक, उदयपुर
अपूर्वा कृष्ण श्रीवास्तव- उप वन संरक्षक (हार्वेस्टिंग ऑपरेशन), सूरतगढ़
आरएएस
परमेश्वरलाल- एमडी, एससी-एसटी निगम
हृदेश कुमार शर्मा- संयुक्त सचिव, यूडीएच
मेघराज सिंह रत्नू- निदेशक, पुरातत्व
कजोड़मल डूंडिया- अतिरिक्त निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग
कुमारी प्रज्ञा केवलरमानी- भू-प्रबन्ध अधिकारी, उदयपुर
ताराचन्द मीणा- निदेशक, राजस्थान राज्य कृषि विपणन
विजय पाल सिंह- तृतीय अ. निदेशक (प्रशासन), एचसीएम. रीपा, बीकानेर
लक्ष्मी नारायण मंत्री- उपायुक्त (प्रशासन), वाणिज्यिक कर विभाग, उदयपुर
सुनील कुमार शर्मा- सचिव (प्रशासन), जेवीवीएनएल, जयपुर
जगजीत मोंगा- जीएम, जीएसएमएल जयपुर
जसवन्त सिंह- एमडी, बीज निगम
हरफूल यादव- ओएसडी, यूआइडी प्रोजेक्ट
आइटीरामलाल गुर्जर- अतिरिक्त मुख्य सतर्कता आयुक्त, गृह विभाग, जयपुर
सुनील भाटी- अतिरिक्त निदेशक, स्थानीय निकाय विभाग, जयपुर
विनिता सिंह- डीडी, एचसीएम. रीपा, जयपुर
ऋषिबाला श्रीमाली- उपर महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक, बीकानेर-वृत
मुकेश कुमार मीणा- उपायुक्त, जेडीए
गोविन्द सिंह देवडा- उपायुक्त, देवस्थान
मान सिंह मीणा- रजिस्ट्रार, बृज विवि
अमरनाथ अग्रवाल- रजिस्ट्रार, बीकानेर विश्वविद्यालय, बीकानेर
धर्मपाल सिंह- उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, सवाई माधोपुर
सुखराम खोखर- अतिरिक्त निदेशक, लोक सेवाएं, एआरडी
सुभाष चन्द शर्मा प्रथम- उप निदेशक, स्थानीय निकाय विभाग, बीकानेर
भगवत सिंह राठौड़- सचिव (प्रशासन), अजमेर डिस्कॉम
आलोक कुमार सैनी- उप निदेशक, सम्पदा विभाग, जीएडी, जयपुर
डॉ. तरू सुराणा- जिला आबकारी अधिकारी, उदयपुर
जयपुर के अब ये नए डीसीपी
विकास शर्मा- पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पश्चिम
मनोज कुमार- पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर उत्तर
राममूर्ति जोशी- पुलिस अधीक्षक सीआइडी क्राइम ब्रांच

107 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले
गृह विभाग ने 107 अति. पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों का पदस्थापन बदला है। जेडीए में रघुवीर प्रसाद सैनी, नगर निगम में राजीव दत्ता लगाए हैं। जयपुर कमिश्नरेट में ललित किशोर शर्मा अति. उपायुक्त पूर्व, सुमित गुप्ता अति. उपायुक्त उत्तर प्रथम, बुगलाल मीना अति. उपायुक्त प्रोटोकॉल, सुरेन्द्र सिंह अति. उपा. मुख्यालय, अरुण माच्या अति. उपायुक्त यातायात दक्षिण, अवनीश कुमार शर्मा अति. उपायुक्त दक्षिण, भवानी सिंह अति. उपायुक्त मुख्यालय पश्चिम, धर्मेन्द्र सिंह सागर अति. उपायुक्त उत्तर द्वितीय, सतवीर सिंह अति. उपायुक्त यातायात उत्तर, मदन सिंह अति. उपा. पुलिस सहायता एवं परामर्श केन्द्र, योगिता मीना अति. उपायुक्त मुख्यालय पूर्व, बजरंग सिंह अति. उपायुक्त पश्चिम व बच्चन सिंह मीना अति. उपायुक्त कंट्रोल रूम में तैनात किए गए हैं।
पदोन्नत 49 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का पदस्थापन
बंशीलाल स्वामी-जेल विभाग
रामनिवास मीणा- आरएसी बीकानेर
नीरज पाठक- एटीएस जयपुर
नरेंद्र चौधरी- हाड़ीरानी बटालियन
शीला फोगावट- महिला आयोग, जयपुर
बृजराज चारण- बांसवाड़ा एमबीसी
देशराज यादव- एसीबी, जयपुर
दिव्या मित्तल- आरएसी टोंक
प्रीति चौधरी- हाड़ीरानी बटालियन
प्रकाश चन्द- सीआइडी सीबी
सोहनराम विश्नोई- सीआइडी, बीकानेर
हिम्मत सिंह देवल- पीटीएस खैरवाड़ा
घनश्याम शर्मा- आरएसी कोटा
आनंद प्रकाश स्वामी- आरएसी दिल्ली
गणेशनाथ सिद्ध- एसीबी
महेन्द्र सिंह भाटी- जोधपुर लीगल सेल
नानग सिंह- भरतपुर आरएसी
बन्ने सिंह मीणा- अजमेर डिस्कॉम
वीरेंद्र मीणा- लीव रिजर्व जयपुर पुलिस
रामकृष्ण मीणा- सीआइडी सीबी
सुभाष चन्द मिश्रा- एसओजी
दीपक शर्मा- अपराध, सतर्कता, बीकानेर
हरिप्रसाद सोमानी- एटीएस
गजेन्द्र सिंह जोधा- एससीआरबी
भोपाल लखावत- जोधपुर विकास प्राधि.
हरफूल सिंह- एटीएस अजमेर
किरण चौधरी- परामर्श केन्द्र, बीकानेर
नीलम चौधरी- सीआइडी एसएसबी
वैभव शर्मा- पीटीएस, भरतपुर
वनिता शर्मा- सीआइडी सीबी
बनवारी मीणा- प्रताप बटालियन प्रतापगढ़
अदिति कॉवट- सीआइडी सीबी
स्वाति शर्मा- सतर्कता उदयपुर रेंज
अंजना सुखववाल- एटीएस उदयपुर
गुमनाराम- एटीएस कोटा
ज्ञान प्रकाश नवल- पीटीएस झालावाड़
शिवलाल बैरवा- एसओजी कोटा
विजयपाल सिंह- सीआइडी सीबी
राजेन्द्र सिंह/विक्रम सिंह- सीआइडी एसएसबी, जसवंत सिंह- सीआइडी सीबी
रामचन्द्र चौधरी/हरलाल- जेल विभाग
गिर्राज प्रसाद मीणा- आरएसी धौलपुर
दुर्ग राजपुरोहित- सीआइडी (सीबी)
माधोसिंह सोढ़ा- कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय, वीराराम चौधरी- जोधपुर कमि.
4 को जयपुर कमिश्नरेट मिला
सुबोध शर्मा को अति. उपा. पुलिस लाइन, विमल सिंह को अति. उपा. संगठित अपराध, राजेन्द्र कुमार त्यागी को अति. उपा. थेफ्ट सेल तथा ताराचंद्र को अति. उपायुक्त अनुसंधान सेल का जिम्मा दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो