
जयपुर.
आइआरएस बिन्नी शर्मा के आत्महत्या करने की जानकारी मिलने पर कस्टम विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सुबह से ही उनके आवास पर पहुंचने लगे। घर के बाहर परिचित के पास मौजूद 8 वर्षीय चाहत मम्मी बिन्नी के पास जाने की जिद कर रहा था। यह देख लोगों ने कहा, बिन्नी का परिवार सम्पन्न था। पति-पत्नी में विवाद था तो भी जिंदगी खत्म करना समस्या का हल नहीं है। अब उसके बच्चों का क्या होगा? लोगों का कहना था कि जिंदगी जीने के हजार तरीके हैं। पति से अलग होकर अपने बच्चों के साथ जिंदगी की नई शुरुआत कर सकती थी। बच्चों को अकेला छोड़कर दुनिया से चले जाने का कदम नहीं उठाना चाहिए था।
दीवार से कूदने की धमकी देने लगा
कक्षा एक में पढ़ रहे चाहत को परिचित बिन्नी के शव के पास नहीं जाने दे रहे थे। उसे घर के नजदीक गार्डन में ले गए और गेट बंद कर दिया। इस पर चाहत मम्मी के पास जाने के लिए गार्डन की दीवार से कूदने की धमकी देने लगा। फिर गार्डन में बने कुंड में गिरने की धमकी देकर उसमें उतर गया। वह एक ही रट लगाए हुआ था कि मम्मी के पास जाना है। चाहत से पिता के बारे में पूछा तो उसका एक ही जवाब था, पिता अफ्रीका में रहते हैं। इससे पता चलता है कि बच्चे को पिता से मिले हुए काफी दिन हो गए थे। जब घर से अर्थी निकली तो घर के बाहर मौजूद चाहत परिचित को यही कहता रहा कि मुझे मेरी मम्मी के साथ पैदल ही जाना है। लेकिन बाद में उसे अलग गाड़ी में मोक्षधाम ले जाया गया।
गुरप्रीत से प्रशिक्षण में हुई थी मुलाकात
रिश्तेदारों ने बताया कि बिन्नी का वर्ष 2009 में आइआरएस में चयन हुआ था। प्रशिक्षण के दौरान गुरप्रीत से मुलाकात हुई और वर्ष 2010 में दोनों ने लवमैरिज कर ली। बिन्नी ने सहायक आयुक्त पद पर ज्वाइंनिंग दी थी। बाद में पदोन्नति होने पर उपायुक्त बन गई। रिश्तेदारों का कहना था कि परिवार के अलावा दफ्तर का क्या तनाव था, यह तो विभाग वाले जानें। बिन्नी के पिता अजमेर के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि एक रिश्तेदार आइएएस अधिकारी भी हैं।
लोगों को आपस में सरोकार नहीं
बिन्नी शर्मा एजी कॉलोनी में जहां रहती थीं, आसपास अन्य अधिकारियों के क्वार्टर हैं। लेकिन पड़ताल के दौरान पड़ोसियों ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें सुबह लगी। पड़ोस में क्या हो रहा है, इससे किसी को कोई मतलब नहीं है।
Published on:
08 Aug 2018 04:21 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
