जयपुरPublished: Dec 05, 2022 02:41:02 pm
santosh Trivedi
राजू ठेहट हत्याकांड में एक मंत्री का हाथ होने का आरोप लगाया गया है। जानिए इन आरोपों में कितनी सच्चाई है।
जयपुर। राजू ठेहट हत्याकांड में आरोपियों को पकड़ने में यूं तो पूरी पुलिस टीम का सहयोग रहा, लेकिन हथियारों से लैस आरोपियों तक पहुंचने में सबसे आगे थानाधिकारी मनीष शर्मा व रींगस थानाधिकारी हिम्मत सिंह रहे। आरोपियों ने सामने से फायरिंग की, लेकिन दोनों पीछे नहीं हटे। गुढ़ागौडज़ी थाने में रींगस थानाधिकारी ने बदमाशों के खिलाफ राजकार्य में बाधा तथा आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी वीरसिंह गुर्जर ने बताया कि रींगस थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने रिपोर्ट दी कि शनिवार देर शाम से ही दोनों जिलों की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।