14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईसरदा बांध को लेकर आई ये बड़ी खबर, बांध से बुझेगी 1256 गांव, 6 कस्बों की प्यास

बीसलपुर बांध से 90 किलोमीटर दूर 3.24 टीएमसी भराव क्षमता वाला ईसरदा बांध अगले साल जून में बनकर तैयार होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Isarda Dam Project latest update News

Isarda Dam

जयपुर। बीसलपुर बांध से 90 किलोमीटर दूर 3.24 टीएमसी भराव क्षमता वाला ईसरदा बांध अगले साल जून में बनकर तैयार होगा। 1038 करोड़ की लागत से बनने वाले इस बांध से दौसा, सवाई माधोपुर जिले के 1256 गांव व इन जिलों के 6 कस्बों के लोगों की प्यास बुझ सकेगी। अक्टूबर- 2023 से दोनों जिलों के गांवों और कस्बों में बांध से पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

बीसलपुर बांध ओवर फ्लो हुआ तो पानी बर्बाद नहीं होगा
इस बार बीसलपुर बांध ओवर फ्लो हो गया है। बांध के दो गेट खोल कर साढ़े पांच टीएमसी पानी की निकासी की जा चुकी है। यह पानी बांध से चंबल नदी में पहुंच कर बर्बाद हो रहा है। अगले वर्ष के मानसून तक ईसरदा बांध बन कर तैयार हो जाएगा। बीसलपुर बांध यदि ओवर फ्लो होता है तो पानी ईसरदा बांध में एकत्रित हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather: 8 सितम्बर से फिर मानसून होगा सक्रिय, बारिश को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट

पेयजल समस्या का होगा समाधान
अगले वर्ष के मानसून के बाद दौसा और आस-पास के कस्बों में गर्मी में पानी की समस्या नहीं रहेगी। दौसा जिले के पांच शहर और 1079 गांवों में बांध से पानी की आपूर्ति होगी। इसी तरह सवाई माधोपुर जिले के 177 गांव और 1 कस्बे में पेयजल समस्या का समाधान होगा।

यह भी पढ़ें : बनास में बहा चार टीएमसी पानी, इतने में ईसरदा बांध के गेट खुल जाते

ईसरदा बांध फैक्ट फाइल

निर्माण-दो चरणों में
पहले चरण की लागत-1038 करोड़
कुल भराव क्षमता-3.24 टीएमसी
अभी तक कुल खर्च-450 करोड़

मौके पर काम - बांध फाउंडेशन के 31 में से 30 ब्लॉक का निर्माण पूरा
निर्माण कार्य पूरा होगा-जुलाई 2023

बांध पर 28 गेट बनेंगे
बांध की उंचाई-31 मीटर
कैचमैंट एरिया-90 किलोमीटर