
Photo- Patrika Network
दौसा-सवाई माधोपुर जिलों में पेयजल संकट के समाधान के लिए 1036 करोड़ की लागत से टोंक जिले के बनेठा गांव में बनास नदी पर ईसरदा बांध तैयार हो गया है। बांध को इसी मानसून में भरा जाएगा और इसके लिए राज्य सरकार ने बांध को भरने के लिए फर्स्ट फिलिंग शिड्यूल को मंजूरी दे दी है। अभी बांध से 4485 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार 256 आरएल मीटर तक (3.2 टीएमसी ) पानी भराव क्षमता वाले इस बांध का निर्माण जून में पूरा हुआ है। ऐसे में बांध की सुरक्षा देखते हुए इसे फर्स्ट फिलिंग शिड्यूल के अनुसार चार चरणों में 253 आरएल मीटर तक भरा जाएगा। बांध भराव का अंतिम शिड्यूल 15 सितंबर तक पूरा होगा।
बांध के डाउन स्ट्रीम में करीब 200 मीटर दूर पंपिंग स्टेशन तैयार हो रहा है। इसका काम दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद जनवरी से दौसा-सवाई माधोपुर के 7 शहरों व 1256 गांवों के लिए बांध से सप्लाई शुरू हो जाएगी।
-योगेश मित्तल-मुख्य अभियंता बांध सुरक्षा
-देवी सिंह बेनीवाल-अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर संभाग
-विकास गर्ग-अधिशासी अभियंता-ईसरदा बांध परियोजना
-15 से 30 जुलाई 249 आरएल मीटर
-7 से 15 अगस्त 250.2 से 250.8
-22 अगस्त से 31 अगस्त 251.40 से 252 आरएल मीटर
-7 सितंबर से 15 सितंबर 252.60 से 253 आरएल मीटर
Updated on:
27 Jul 2025 07:41 am
Published on:
27 Jul 2025 07:40 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
