
ISRO Recruitment 2023
ISRO Recruitment 2023 : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा के लिए नर्स-बी, लैब तकनीशियन-ए, कुक, सहायक (राजभाषा) सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अभ्यर्थी 24 अगस्त तक (शाम 5 बजे) या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, अभ्यर्थी आवेदन शुल्क 25 अगस्त तक भर सकते हैं।
इन पदों के लिए 10वीं उत्तीर्ण से लेकर स्नातक डिग्रीधारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 56 पदों को भरा जाएगा। आवेदन ऑनलाइन की स्वीकार किए जाएंगे। राजस्थान सहित सभी राज्यों के अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार, 24 अगस्त, 2023 तक अभ्यर्थियों की आयु 18-25, 18-28 और 18-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा (जहां भी लागू हो) में छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
प्रत्येक आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 250 रुपए भरने होंगे। हालाँकि, शुरुआत में सभी उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में प्रति आवेदन समान रूप से 750 रुपए का भुगतान करना होगा। प्रोसेसिंग शुल्क केवल लिखित परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को वापस किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.shar.gov.in या https://www.apps.shar.gov.in पर लॉगिन कर 24 अगस्त (शाम 5 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं।
Published on:
11 Aug 2023 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
