21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

पहली बार आईस्टार्ट-आइडियाथॉन का आयोजन, 450 से अधिक टीमों ने पंजीकरण कराया

ऐसे बच्चे जिनमें झिझक होती है या फिर उन्हें ऐसा कोई मंच नहीं मिल पाता उन छात्रों की रचनात्मक मानसिक कौशलता दिखाने के लिए पहली बार आईस्टार्ट-आइडियाथॉन का आयोजन किया गया।

Google source verification

ऐसे बच्चे जिनमें झिझक होती है या फिर उन्हें ऐसा कोई मंच नहीं मिल पाता उन छात्रों की रचनात्मक मानसिक कौशलता दिखाने के लिए पहली बार आईस्टार्ट-आइडियाथॉन का आयोजन किया गया। आईस्टार्ट, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, राजस्थान केप्रमुख स्टार्प्स टिंकरली, स्टडीबेस एवं कोडविद्या के सहयोग से जेईसीआरसी विश्वविद्यालय में इसका आयोजन किया गया। इसमें जयपुर के स्कूलों और कॉलेजों की 450 से अधिक टीमों ने पंजीकरण कराया, जिनमें स्कूल की 19 टीमों और कॉलेज की 16 टीमों को उद्योग विशेषज्ञों के सामने अपने विचार रखने का मौका मिला। कार्यक्रम में प्रथम सॉफ्टवेयर के सह-संस्थापक पुनीत मित्तल, टाई राजस्थान के अध्यक्ष डॉ. शीनू झावर और एजुकेशन टेक्नोलॉजी उद्यमिता रवि हंडा उपस्थित थे। कार्यक्रम मेंस्कूली छात्रों को कैरियर परामर्श सत्र और लॉन्चपैड के संबंध में प्रधानाचार्यों, व्याख्याताओं और शिक्षकों की चर्चा हुई। कार्यक्रम में युवा एंटरप्रेन्योर पिच प्रस्तुति , ब्रेनस्टोर्मिंग टॉक शो और पुरस्कार वितरण किया आयोजन किया गया।