आईटी फेस्ट के दूसरे दिन जवाहर कला केंद्र में कई सेशन आयोजित किए गए, जिसमें युवाओं का उत्साह देखने को मिला। भारत पे के फाउंडर अशनीर ग्रोवर जेकेके में युवाओं के बीच पंहुचे और उन्होंने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने युवाओं को स्टार्टअप में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंन बुक दोगलापन का विमोचन भी किया। उनका कहना था कि आज आज के युवा माइंड लाइफ क्राइसिस से जूझ रहे हैं, ऐसे में उन्हें साधारण चीजों में भी अपनी खुशी की तलाश करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें – सीएम ने देखी एक्सीडेंट फ्री कार, हैकाथॉन में किया युवाओं से संवाद
वहीं जवाहर कला केंद्र के रंगायन में चाणक्य नीति के सीईओ राधाकृष्णन पिल्लई का सेशन भी आयोजित किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि कहा कि जिस तरह चाणक्य ने हर दुविधा का हल ढूंढा, उसी तरह उद्यमियों को भी काम करना होगा। एक उद्यमी हमेशा एक लीडर की भूमिका निभाता है।