2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कागजों में भारी-भरकम राजस्थान कांग्रेस आईटी सेल, काम सिफर

न सरकार की घोषणाओं का प्रचार प्रसार और न ही बीजेपी के दुष्प्रचार का जवाब, प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक हो चुका है कांग्रेस आईटी सेल का गठन, विधाननसभा चुनाव के मद्देनजर युवाओं में पैठ बनाने का जिम्मा मिला है आई टी सेल को

2 min read
Google source verification
pcc jaipur

pcc jaipur

जयपुर। कांग्रेस की नीतियों, कल्चरल- विचारधारा के साथ-साथ भाजपा के दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए भले ही प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश से लेकर जिला लेवल तक आईटी सेल का गठन कर दिया हो लेकिन बावजूद इसके आईटी सेल केवल कागजों में ही सीमित है। धरातल पर कांग्रेस आईटी सेल का कोई काम नजर नहीं आ रहा है जबकि पहली बार प्रदेश लेवल पर आईटी सेल में भारी-भरकम फौज का गठन किया गया है। बावजूद इसके प्रदेश कांग्रेस का आईटी सेल कामकाज के मामले में सिफर साबित हो रहा है।

बजट घोषणाओं का भी नहीं हो रहा प्रचार
बड़ी बात यह है कि सत्ता और संगठन लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से इस बार बजट में की गई जन कल्याणकारी घोषणाओं को आमजन तक पहुंचाने की बार-बार अपील करते हैं लेकिन खुद कांग्रेस का आईटी सेल इन बजट घोषणाओं को आमजन तक पहुंचाने में पूरी तरीके से नाकाम साबित हुआ है।

कांग्रेस आईटी सेल की तरफ से न तो सोशल मीडिया पर और न ही पार्टी के सोशल मीडिया पेज पर कहीं भी सरकार की फ्लैगशिप योजना और बजट घोषणाओं के बारे में कोई पोस्ट देखने को मिलती है। ऐसे में कांग्रेस आईटी सेल को लेकर ही पार्टी में अंदर खाने चर्चाओं का बाजार गर्म है।

बीजेपी के दुष्प्रचार का भी नहीं दे पा रहे जवाब
वहीं दूसरी ओर प्रदेश में हालिया हुए कई घटनाक्रम को लेकर जहां बीजेपी का आईटी सेल पूरी तरह सक्रिय है और सरकार को इन मामलों में घेर रहा है तो वहीं कांग्रेस का आईटी सेल इस मामले में पूरी तरह से निष्क्रिय है। यहां तक कि बीजेपी की ओर से सोशल मीडिया पर फैलाई जा रहे दुष्प्रचार का जवाब भी नहीं दे पा रहा है।

सोशल मीडिया से अनभिज्ञ कांग्रेस आईटी सेल में
विश्वस्त सूत्रों की माने तो कांग्रेस आईटी सेल में ऐसे लोगों को भी पदाधिकारी बनाया गया है जो सोशल मीडिया फ्रेंडली नहीं है या फिर जिनकी रुचि सोशल मीडिया में नहीं है। ऐसे लोगों को भी कांग्रेस आईटी सेल में पदाधिकारी बनाया गया है। हालांकि इसकी शिकायत कई बार प्रदेश नेतृत्व से भी की जा चुकी है लेकिन वे भी शिकायतों को अनसुना कर रहे हैं।

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सेल से उम्मीद
दऱअसल प्रदेश में डेढ़ साल के बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव में पार्टी को अपने सोशल मीडिया विभाग से काफी उम्मीदें हैं। सोशल मीडिया के जरिए पार्टी युवाओं और विद्यार्थियों के बीच अपनी पैठ बनाएगी और इसी उम्मीद के साथ इस बार प्रदेश कांग्रेस ने भारी-भरकम आईटी सेल का गठन किया है लेकिन जिस उम्मीदों के साथ आईटी सेल का गठन हुआ है उसका रिजल्ट सत्ता और संगठन को नहीं मिल पा रहा है।