22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: यहां गटर का पानी पीने को मजबूर है लोग

शहर के सेक्टर 9 के बाशिन्दे इन दिनों सीवरेज का पानी पीने के लिए मजबूर है। पिछले एक पखवाड़े से यहां दुर्गन्धयुक्त गंदे पानी की आपूर्ति की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

jitendra saran

Jul 14, 2015

शहर के सेक्टर 9 के बाशिन्दे इन दिनों सीवरेज का पानी पीने के लिए मजबूर है। पिछले एक पखवाड़े से यहां दुर्गन्धयुक्त गंदे पानी की आपूर्ति की जा रही है।


दूषित पानी पीने से अब तक कई लोग बीमार हो चूके हैं। लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पानी की सप्लाई बंद करा दी।

लेकिन इस समस्या को लेकर न तो जलदाय विभाग गम्भीर है ना ही क्षेत्रीय पार्षद इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।








शहर के वार्ड 23 में रहने वाले लोग इन दिनों सीवरेज का पानी पीने के लिए मजबूर है। दरअसल यहां पानी की सप्लाई क्षेत्रीय कुएं से होती है, जिसमें कई दिनों नाली का पानी आने लगा है।

गंदे पानी की आवक से कुएं का पानी दूषित हो गया है। पिछले कई दिनों से दूषित पानी पीने से क्षेत्र में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

लोगों ने इस शिकायत को लेकर जलदाय विभाग के साथ साथ क्षेत्रीय पार्षद को भी शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया।

क्षेत्रवासियों का आरोप है कि नालों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी इस कुंए में आना शुरू हो गया। क्षेत्रवासियो की मांग है कि उनके क्षेत्र में जयसंमद का पानी सप्लाई किया जाए।