21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

sachin pilot latest statment : बिना हड्डी की जीभ को संतुलित रखना जरूरी | cm ashok gehlot

Sachin Pilot politics with cm ashok gehlot : कांग्रेस सरकार का आखिरी बजट सत्र शुरू होने में चंद दिन ही बचे हैं। विपक्ष सरकार को सदन में घेरने के लिए रणनीति बना रहा है, लेकिन कांग्रेस के अंदर का सियासी पारा सदन के शुरू होने से पहले ही लगातार गरमाता जा रहा है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक बार फिर नाम लिए बिना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयानों पर पलटवार किया।

less than 1 minute read
Google source verification
sachin.jpg

Sachin Pilot politics with cm ashok gehlot : कांग्रेस सरकार का आखिरी बजट सत्र शुरू होने में चंद दिन ही बचे हैं। विपक्ष सरकार को सदन में घेरने के लिए रणनीति बना रहा है, लेकिन कांग्रेस के अंदर का सियासी पारा सदन के शुरू होने से पहले ही लगातार गरमाता जा रहा है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक बार फिर नाम लिए बिना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयानों पर पलटवार किया।

महाराजा कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट कहा कि मैंने पांच दिनों में जिन बातों पर भाषण दिया है, वे किसानों और नौजवानों के हित में कही है। किसी पर व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाए। व्यक्तिगत आलोचना करना, गाली गलौच करना और कठोर बोलना आसान है। सभी को बिना हड्डी की जीभ को संतुलित रखना भी जरूरी है।

बताओ मेरे बारे में क्या कहा, छात्र बोले... नाकारा और निकम्मा: पायलट ने छात्रों से पूछा कि बताओ मेरे बारे में क्या-क्या कहा गया? इस पर छात्रों ने जवाब दिया कि नाकारा और निकम्मा। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी

कोरोना पार्टी में नहीं प्रदेश में घुसा है : निर्मल
समारोह में राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने भी मुख्यमंत्री के बयान पर कटाक्ष किया। चौधरी ने कहा कि कोरोना पार्टी के अंदर नहीं, बल्कि प्रदेश में घुस गया है। पेपर लीक करने वाले कोरोना है। मुख्यमंत्री को प्रदेश से ऐसे कोरोना को बाहर करना चाहिए। समारोह के दौरान राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति राजीव जैन, विधायक मुकेश भाकर, वेद प्रकाश सोलंकी, इंद्राज गुर्जर, हैरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर, महाराजा कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप गुर्जर, महासचिव सार्थक मौजूद रहे।