20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विरासत को संजोए रखना जरूरी: अरोड़ा

डिजिटल बाल मेले के 56वें सेशन में ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और आरटीडीसी के पूर्व चैयरमेन राजीव अरोड़ा बच्चों के साथ रूबरू हुए।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Sep 23, 2021

विरासत को संजोए रखना जरूरी: अरोड़ा

विरासत को संजोए रखना जरूरी: अरोड़ा


तभी मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा
डिजिटल बाल मेले के 56वें सत्र में बच्चों से रूबरू हुए कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा

जयपुर। फ्यूचर सोसायटी, एलआईसी और आईडीबीआई बैंक की ओर से आयोजित किए जा रहे डिजिटल बाल मेले के 56वें सेशन में ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और आरटीडीसी के पूर्व चैयरमेन राजीव अरोड़ा बच्चों के साथ रूबरू हुए। इस दौरान संवाद में उन्होंने बच्चों को बताया कि किस तरह से पर्यटन की नीतियां बनाई जाती हैं। अरोड़ा ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है कि पर्यटन के साधनों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने पर्यटन के लिए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टेंड पर व्यवस्थाएं और साफ सफाई रखने की जरूरत बताते हुए कहा कि यदि ऐसा होगा तो यहां आने वाले पर्यटकों को परेशानी नहीं होगी।
संवाद के दौरान नागौर की ललिता बाबल के सवाल के जवाब में अरोड़ा ने कहा कि विरासत को संरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। आज पर्यटक हमारे देश प्रदेश में हमारी विरासत, कल्चर आदि को देखने के लिए ही आते हैं, इसलिए जरूरत है कि विरासत को संजोकर रखा जाए। शुक्रवार को पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी और शनिवार को जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी बच्चों से रूबरू होंगे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग