23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्लोबल वॉर्मिंग को रोकना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी, यह सम्पूर्ण मानव जाति के लिए खतरा

कोई भी प्रयास और अभियान तब तक सफल नहीं होता, जब तक उसमें प्रत्येक की हिस्सेदारी शामिल नहीं होती है।

less than 1 minute read
Google source verification
ग्लोबल वॉर्मिंग को रोकना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी, यह सम्पूर्ण मानव जाति के लिए खतरा

ग्लोबल वॉर्मिंग को रोकना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी, यह सम्पूर्ण मानव जाति के लिए खतरा

कोई भी प्रयास और अभियान तब तक सफल नहीं होता, जब तक उसमें प्रत्येक की हिस्सेदारी शामिल नहीं होती है। आज जलवायु परिवर्तन एक ऐसी समस्या है, जो सम्पूर्ण मानव जाति के लिए बड़ा खतरा बन चुकी है, इससे सबका भविष्य खतरे में है। भले ही इस संबंध में सरकार की बैठकें होती रहती है, जिनमें कई वादे किए जाते हैं, मगर इन सबका अब तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है, जो चिंता का विषय है। इसलिए इस धरती पर रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह खासकर कार्बन का प्रयोग कम करके ग्लोबल वार्मिंग को रोकने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।

यह भी पढ़ें : सोने में तेजी थमी, फिर आया 61 हजार पर, चांदी की चमक बरकरार

पर्यावरण के प्रति जागरूकता जरूरी

यस वर्ल्ड और सेव अर्थ मिशन की टीम की ओर से आयोजित जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम में सेव अर्थ एक्टिविस्ट संदीप चौधरी ने धरती पर हो रहे ग्लोबल वॉर्मिंग के दुष्प्रभावों को लेकर समाज का ध्यान आकर्षित किया। चौधरी के अनुसार, पर्यावरण बचाओ अभियान से जुड़कर वातावरण को प्रदूषित होने से बचाना हमारा कर्तव्य है, जिससे आने वाली पीढ़ी को हमारी धरती वैसी ही मिले जैसे हमे मिली एवं वह भी हमारे इस नेक काम का अनुसरण कर पर्यावरण के प्रति जागरूक रहे। चौधरी ने पर्यावरण बचाने के बड़े अभियान के साथ यस वर्ल्ड संस्था शुरू की जो धरती एवं पर्यावरण के संबंध में जागरूकता फैलाने का काम करती है। इस संस्था के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता हैं, कि किस तरह हम अपनी धरती को अधिक हरित एवं कार्बन रहित बना सकते हैं।