12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ITBP: यहां नौकरी रिटायरमेंट तक पक्की है, अग्निवीर की तरह चार साल में नौकरी नहीं जाएंगी

अगर आप चाहते हैं कि आपकी नौकरी सालों साल पक्की रहे और देश की सीमा की रक्षा और सेवा भी कर पाएं तो भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल एक बेहतरीन मौका लेकर आया है। गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाला यह बल भारतीय सेना की तर्ज पर ही कार्य करता है लेकिन यहां अभी अग्निवीर योजना नहीं लागू है। मतलब यह कि अगर आप यहां पर सेलेक्ट किए गए तो चार साल में आपकी नौकरी नहीं जाएगी।

2 min read
Google source verification
itbp_nb.jpg

अगर आप चाहते हैं कि आपकी नौकरी सालों साल पक्की रहे और देश की सीमा की रक्षा और सेवा भी कर पाएं तो भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल एक बेहतरीन मौका लेकर आया है। गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाला यह बल भारतीय सेना की तर्ज पर ही कार्य करता है लेकिन यहां अभी अग्निवीर योजना नहीं लागू है।

मतलब यह कि अगर आप यहां पर सेलेक्ट किए गए तो चार साल में आपकी नौकरी नहीं जाएगी। आप पूर्ण दिवस तक नौकरी कर पाएंगे। गौरतलब है कि भारतीय सेना हो या फिर अन्य कोई सशस्त्र बल राजस्थान के सबसे ज्यादा रणबांकुरे इसमें शामिल होते हैं।


यह भी पढ़ें : थल सेना भर्ती नोटिफिकेशन जारी होते ही तैयारी में जुटे राजस्थान के युवा


भारतीय सीमा की रक्षा करने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बहुत बेहतर खबर है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी ने कांस्टेबल 108 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार आइटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 17 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर दें। इसके बाद उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिर विषय परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और चिकित्सकीय परीक्षण के आधार पर अंतिम रूप से किया जाएगा।

योग्यता
गृह मंत्रालय ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य किया है। इसके साथ उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी आईटीआई का सर्टिफिकेट होना भी आवश्यक है।

वेतनमान
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में वेतन की अगर बात करें तो सिपाही के पद पर आरंभ मंे अंतिम चयन के बाद हर महीने 21 हजार 700 से 69 हजार 100 रुपए तक वेतन मिलेगा। इसके अलावा जगह और सुविधा के अनुसार कई अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे। बल के जवानों को रहने और खानपान की सुविधा भी इसमें दी जाती है।

आयु सीमा
गृह मंत्रालय ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 से कम और 23 साल के बीच की रखी है। यानी इस बल में शामिल होने के लिए न तो कोई भी व्यक्ति 18 साल से कम उम्र का हो और न ही उसकी उम्र 23 साल से ज्यादा होनी चाहिए।


यह भी पढ़ें : Vice President Election: देश के सर्वोच्च पदों पर शेखावाटी का रुतबा

आवेदन शुल्क
गृह मंत्रालय ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। यह शुल्क केवल सामान्य वर्ग पर लागू है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारांे से कोई शुल्क नहंी लिया जाएगा। इन्हें आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।