अलवर निवासी चमन लाल सोनी ने इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण प्राप्त किया। वे मानेसर में बहुराष्ट्रीय कंपनी में सवा लाख रुपए प्रतिमाह वेतन ले रहे हैं। अलवर निवासी कपिल ने हाल में इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण प्राप्त किया। वह बेंगलुरू की नामी कम्पनी में डेढ़ लाख रुपए प्रतिमाह प्राप्त कर रहे हैं। यहीं से मशीनिस्ट कोर्स करने वाले प्रवीण शर्मा भिवाड़ी की नामी कम्पनी में सहायक प्रबंधक है। बीते 5 वर्षों में आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त चुके अनेक युवाओं को हीरो मोटोकॉर्प, होण्डा, यामाहा मोटर्स, बोश इंडिया, जिलेट इंडिया, टाटा एडवान्सड, हैवल्स इंडिया जैसी कंपनियां सीधे संस्थान से ले जा चुकी हैं।