एक तरफ काम एक तरफ जाम। रफ्तार दोनो की ही धीमी। जयपुर के झालाना बायपास पर इन दिनों बीसलपुर के पानी की लाइन के डालने का काम चल रहा है। हालाकि काम लगातार चल रहा है पर रफ्तार धीरे है। दो तरफ के ट्रैफिक को एक ही साइड कर रखा है जिससे यह पर लगातार ही जाम की स्थिति बनी रहती है। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।