15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संस्कृत विवि और महाविद्यालयों के शिक्षकों को सातवां वेतनमान की मांग

छबड़ा विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने संस्कृत विश्वविद्यालय और संस्कृत महाविद्यालयों के शिक्षकों को सातवें वेतनमान के परिलाभ देने की मांग की है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Dec 05, 2021


जयपुर। छबड़ा विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने संस्कृत विश्वविद्यालय और संस्कृत महाविद्यालयों के शिक्षकों को सातवें वेतनमान के परिलाभ देने की मांग की है। सिंघवी ने रविवार को इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। सिंघवी ने कहा कि जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय और राजकीय संस्कृत महाविद्यालयों के शिक्षक अभी तक सातवें वेतनमान के परिलाभ से वंचित हैं। जबकि प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों एवं उच्च शिक्षा विभाग सहित सभी विभागों के कार्मिकों को यह परिलाभ दिया जा चुका है। प्रदेश में संस्कृत शिक्षा को उत्कृष्ट बनाने के लिए शिक्षकों की समस्या के समाधान की जरूरत है।

16 दिसम्बर को होगा लॉ यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह
जयपुर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 16 दिसंबर को बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। कुलपति डॉ. देव स्वरूप ने बताया कि राज्यपाल कलराज मिश्र समारोह की अध्यक्षता करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव गेस्ट ऑफ़ ऑनर रहेंगे। ऑन कैम्पस एलएलएम प्रथम बैच के उत्तीर्ण 38 छात्रों डिग्रियां मिलेंगी। इसी के साथ डिस्टिंक्शन लाने वाले तीन छात्रों को मेरिट प्रमाण पत्र मिलेंगे।

ज्योति संघ के चुनाव सम्पन्न
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में ज्योति संघ के विभिन्न पदों के लिए चुनाव हुए, जिनमें सभी संकायों से चयनित प्रतिनिधियों ने अपने मत का प्रयोग करते हुए आकांशा अहिराव को विश्वविद्यालय की जेएसआर के पद पर चुना। वाइस जेएसआर जेवीएन अवंतिका सिंह तोमर, (बीएससी बीएड) नॉमिनी जेएसआर जेवीएन (सम्पदा बीएससी बीएड) नॉमिनी वाइस जेएसआर जेवीएन पायल राजपुरोहित (बीएएमएस सैक्रेटरी), ज्योति संघ जेवीएन अनुष्का सिंह (बी फार्मा) अपने पद पर विजयी रहीं।
चुनाव को लेकर छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। विश्वविद्यालय के सलाहकार एवं कार्यकारिणी अधिकारी वेदांत गर्ग ने सभी विजेता छात्राओं को ज्योति संघ छात्रा संघ की शपथ दिलाई और कहा कि ज्योति संघ के चुनाव नेता बनने की होड़ नहीं अपितु ये एक मौका है अपने व्यक्तित्व को निखारने का और साथ ही साथ निस्वार्थ भाव से सेवा करने का।
ज्योति संघ 2021-22 के चुनाव की प्रक्रिया में विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं ज्योति संघ 2020-21 के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग