17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा शास्त्री में संघमित्रा रही टॉपर

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्‍वविद्यालय की शिक्षा शास्त्री बीएड 2020 की परीक्षा में संघमित्रा व्यास टॉपर रही।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Dec 21, 2021

शिक्षा शास्त्री में संघमित्रा रही टॉपर

शिक्षा शास्त्री में संघमित्रा रही टॉपर


कुलपति डॉ. अनुला मौर्य ने किया सम्मान
जयपुर। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्‍वविद्यालय की शिक्षा शास्त्री बीएड 2020 की परीक्षा में संघमित्रा व्यास टॉपर रही। भीलवाड़ा में आसींद तहसील में ब्राह्मणों की सरेरी की रहने वाली संघमित्रा ने जयपुर के आकाशदीप शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय से पढ़ाई की है। सोमवार को कुलपति डॉ.अनुला मौर्य ने अपने कार्यालय में संघमित्रा को मालाए शॉल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। डॉ. मौर्य ने बालिका शिक्षा के महत्त्व को बताते हुए संघमित्रा के प्रथम स्थान पर आने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के अध्ययन और उनके द्वारा शोध करने के लिए विश्वविद्यालय में दो साल पहले महिला अध्ययन केंद्र की स्थापना की गई थी, जिसके माध्यम से बच्चियां संस्कृत भाषा पढऩे के साथ ही पुरातन शास्त्रों पर गंभीर अध्ययन कर रही हैं। इस अवसर पर शिक्षा संकाय के अध्यक्ष डॉ.माताप्रसाद शर्मा एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

बॉलीवुड सुपर स्टार्स बर्थडे नाइट में गूंजेंगे सुपरहिट तराने

.मिस राजस्थान.2021 मानसी राठौड़ होंगी आकर्षण का केन्द्र

जयपुर। शहर में होने वाली बॉलीवुड सुपर स्टार्स बर्थडे नाइट में अभिनेता दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, धर्मेन्द्र पर फिल्माए सुपरहिट तराने गूंजेंगे। महाराणा प्रताप सभागार में 26 दिसम्बर को शाम 6.30 बजे सजने वाली इस सुरीले तरानों की महफिल में आगमन कोट्योर की फाउंडर नेहा अस्थाना मीणा के लखनवी चिकनकारी कलेक्शन की रौनक भी बिखरेगी। कार्यक्रम में शहर के नामचीन सारेगामा फेम सिंगर लियाकत अली गीतों को अपनी आवाज में पिरोएंगे। इसके अलावा कई अन्य कलाकार भी गीत पेश करेंगे। कार्यक्रम के दौरान बाल राइटर अनय सक्सेना को उनकी तीसरी पुस्तक के लिए सम्मानित किया जाएगा। फ्यूजन गु्रप की ओर से प्रस्तुत सुपरहिट फिल्मी गीतों की सुर, ताल पर फैशन का जलवा बिखरेगा, जिसकी शोस्टॉपर मिस राजस्थान.2021 मानसी राठौड़ होंगी। शो डायरेक्टर योगेश मिश्रा होंगे। कार्यक्रम में सीजलिन सीजर्स के ओनर वनीश चुघ, सोश्यल एक्टिविस्ट सुधीर माथुर, सेलिब्रिटी एस्ट्रॉलोजर पंडित पवन कौशिक,अभिषेक सिनेमेटिक्स फिल्म प्रॉडक्शन के ओनर अभिषेक, फैशन फिल्म्स डायरेक्टर प्रेरणा श्रीवास्तव समेत राजस्थानी फिल्म के स्टार राज जांगिड़ और शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर प्रवेश निशुल्क रहेगा।