13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन नकलची परीक्षार्थी पकड़े

Jagadguru Ramanandacharya Rajasthan Sanskrit Universityपरीक्षा में नकल करने वाले विद्यार्थियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करेगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Dec 22, 2021

परीक्षा में गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही करेगा संस्कृत विश्वविद्यालय
निवाई के सेवानंद महाविद्यालय में तीन नकलची परीक्षार्थी पकड़े
जयपुर। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय परीक्षा में नकल करने वाले विद्यार्थियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करेगा। बुधवार को कुलपति डॉ. अनुला मौर्य के निर्देश पर विश्वविद्यालय द्वारा गठित उडऩदस्ते ने निवाई के सेवानंद महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। महाविद्यालय में नकल करते हुए पाए जाने पर तीन परीक्षार्थियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। महाविद्यालय में पीजीडीवाईटी परीक्षा के दौरान मिली खामियों की सूचना पर कुलपति ने गहरी नाराजगी जताते हुए परीक्षा नियंत्रक को महाविद्यालय के विरुद्ध तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कुलपति डॉ. मौर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय की परीक्षा की पारदर्शिता और पवित्रता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों के औचक निरीक्षण करने के आदेश कुलपति ने जारी किए।

स्टूडेंट्स को सिखाए व्यवसाय प्रबंधन के गुर
बैंकिंग एंड बिजनेस कार्निवाल आयोजित
जयपुर। पूर्णिमा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट की ओर से बुधवार को बीबीए के छात्रों के लिए बैंकिंग और बिजनेस कार्निवल का आयोजन किया जिसमें 300 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कार्निवल में बैंकिंग कार्य प्रणाली के प्रदर्शन के साथ बिजनेस गेम्स,फूड कोर्ट,काउंटिंग फाइनेंस, ऑपरेशंस, टेक्सेशन आदि के जरिए छात्रों को व्यवसाय
प्रबंधन की जानकारी दी गई। इस अवसर पर पूर्णिमा विश्वविद्यालय के डायरेक्टर राहुल सिंघी ने छात्रों से रूबरू बात कर बिजनेस मैनेजमेंट के विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यवसाय को शुरू करना और इसे पेशेवर रूप मेंचलाना एक बहुत बड़ा काम है। विभिन्न कंपनियां, चाहे सरकारी हों या निजी, एक अच्छे व्यवसाय प्रशासक की तलाश में रहती हैं, जो उनके व्यवसाय को ठीक से आगे बढ़ा सके। किसी भी व्यवसाय को चलाने के लिए अच्छा प्रबंधन कौशल होना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों के बिजनेस गेम्स को भी देखा और सराहा। इस अवसर पर विश्व विद्यालय के उप कुलपति एस सी पाधे भी साथ थे। बीबीए की विभागाध्यक्ष डॉ मोनिका ओझा खत्री ने बताया कि यह कार्निवल छात्रों में एंटरप्रेन्योरशिप की मानसिकता विकसित करने के लिए लॉन्च किया गया था।