
जयपुर से जगन्नाथपुरी जाएगी ट्रेन, कोणार्क सूर्य मंदिर के भी कर सकेंगे दर्शन
Jagannathpuri train जयपुर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा की दूसरी ट्रेन मंगलवार को जगन्नाथपुरी के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन जोधपुर से रवाना होगी, जिसमें जयपुर से 413 वरिष्ठ नागरिक रवाना होंगे। यह ट्रेन 13 अक्टूबर को जगन्नाथपुरी पहुंचेगी और 17 अक्टूबर को वापस जयपुर आएगी।
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत दूसरी ट्रेन भगत की कोठी जोधपुर से जगन्नाथपुरी के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन दोपहर 3.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से इस ट्रेन में 413 यात्री सवार होंगे। इनमें जयपुर और दौसा जिले से सबसे अधिक 242 यात्री शामिल होंगे, वहीं अलवर, सीकर व झुंझुनूं से 171 यात्री शामिल होंगे। इन यात्रियों को देवस्थान विभाग ने सुबह ही रेलवे स्टेशन बुला लिया है। यात्रियों के साथ उनके परिजन भी आए है, परिजन यात्रियों को रवाना करने आए है।
जोधपुर संभाग से 553 यात्री जाएंगे
देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि दूसरी ट्रेन में जोधपुर संभाग से 553 यात्री जाएंगे, इनमें जोधपुर के 318, बीकानेर व चूरू जिले के 83, हनुमानगढ़ व श्री गंगानगर जिले के 72 और डूंगरपुर व बांसवाड़ा जिले के 108 यात्री इस ट्रेन में सवार होंगे। वहीं इसके अलवा विभाग के कार्मिक भी शामिल होंगे। जयपुर रेलवे स्टेशन से जयपुर संभाग के 441 यात्री इस ट्रेन में शामिल होंगे। इसमें 413 वरिष्ठ नागरिकों के अलावा विभाग के कार्मिक शामिल है।
यह भी पढ़े: बुजुर्गों को राजस्थान सरकार का तोहफा, अब फ्री में करेंगे यात्रा
वरिष्ठ तीर्थजन यात्रा योजना
मंत्री रावत ने बताया कि वरिष्ठ तीर्थजन यात्रा योजना-2022 के तहत प्रदेश के 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को देवस्थलों का भ्रमण करवाया जा रहा है, इनमें से 18 हजार यात्रियों को ट्रेन से और 2000 यात्रियों को हवाईजहाज से यात्रा करवाई जा रही है।
Published on:
11 Oct 2022 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
