
जयपुर.
जगतपुरा क्षेत्र में 100 से ज्यादा बहुमंजिला इमारतों में जल कनेक्शन जारी करने के लिए ग्रेटर निगम की सफाई समिति अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा के नेतृत्व में चल रहा आंदोलन अब तूल पकड़ रहा है। मीणा के नेतृत्व में 10 से ज्यादा रेजीडेंसी में रह रहे सैकड़ों लोग जगतपुरा-बीसलपुर प्रोजेक्ट कार्यालय पहुंचे और दो घंटे तक इंजीनियरों का घेराव कर धरने पर बैठ गए।बच्चों के साथ धरने पर बैठी महिलाओें ने इंजीनियरों से जल्द से जल्द जल कनेक्शन जारी करने की मांग की। इस पर प्रोजेक्ट के अधिशाषी अभियंता भूपेन्द्र देथा ने हाथ जोड़कर कहा कि उनके हाथ में कुछ नहीं है। कनेक्शन जारी करने का काम पीएचईडी से होगा।
धरने पर बैठे सफाई समिति अध्यक्ष मीणा ने कहा कि कनेक्शन जारी करना, जिसके हाथ में है उसे बुलाया जाए। यदि जिम्मेदार यहां नहीं आ सकते तो हम उनके पास चलने को तैयार हैं।इस पर इंजीनियरों ने प्रतिदिन टैंकरों से पानी उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया, लेकिन लोगों ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया। देथा ने कहा कि इमारतों में कनेक्शन जारी करने के लिए मालवीय नगर अधिशाषी अभियंता निशा शर्मा से बात करेंगे। इसके बाद लोगों ने अधिशाषी अभियंता को मांगपत्र सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि सात दिन में कनेक्शन जारी नहीं होते हैं तो मटका फोड़ प्रदर्शन होगा।
वर्जन
पानी की एक-एक बूंद के लिए संघर्ष कर रहे हैं। आज तपती दोपहरी में यहां धरने पर बैठने को मजबूर हैं। सरकार जल्द से जल्द जल कनेक्शन जारी कर हमें राहत दे।मनोरमा गुप्ता, काजल रेजीडेंसी
पीएचईडी इंजीनियर एक बार इमारतों में आकर देखें कि बिना पानी के लोग किन हालात में जी रहे हैं। टैंकर समस्या का स्थाई समाधान नहीं है।
ममता, काजल रेजीडेंसी
सोचा नहीं था कि उम्र के इस पड़ाव में यहां पानी कनेक्शन के लिए धरने पर बैठना होगा। सरकार बहुमंजिला इमारतों में जल कनेक्शन की नीति को बदले। पानी के बिना एक-एक दिन निकालना भारी पड़ रहा है।
कुलदीप सिंह, गुरुकृपा रेजीडेंसी
Published on:
10 Jun 2022 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
