1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जगतपुरा रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत, मिलेंगी कई सौगात

साठ फीसदी काम पूरा, पंद्रह करोड़ की लागत से विकसित होंगी सुविधाएं

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Pareek

Oct 18, 2020

जगतपुरा में निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज...कैप्शन

जगतपुरा रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत, मिलेंगी कई सौगात

जयपुर. रेल यात्रियों के लिए खुश खबर है। दुर्गापुरा, गांधीनगर की तर्ज पर जगतपुरा रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों को अति आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी। यहां ट्रेनों का ठहराव बढे़गा। साथ ही नया फुट ओवरब्रिज, प्लेटफॉर्म,पैनल रूम समेत कई काम चल रहे हैं। यह सौगात अगले साल मार्च तक आमजन के लिए उपलब्ध हो सकेगी।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अगले साल मार्च तक जगतपुरा गैटोर रेलवे स्टेशन का स्वरूप बदल जाएगा। यहां करीब पंद्रह करोड़ रूपए की लागत से वेटिंग हॉल, नया फुट ओवरब्रिज, रेलवे लाइन, नए भवन, प्लेटफॉर्म, टीन शेड, इलेक्ट्रिक ड्यूटी रूम, वेंडर शॉप, आरक्षण केंद्र,सर्वर रूम, टिकट विंडो समेत कई सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। यहां नई लूप लाइन भी डाली जा रही है। यह काम तेजी से चल रहा है और अगले साल मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है।
लोगों को मिलेगी राहत
उन्होंने बताया कि मूलभूत सुविधाओं के विकसित होने के बाद यहां भी ट्रेनों का ठहराव बढ़ जाएगा। जिससे गैटोर, जगतपुरा, सांगानेर, टोंक रोड समेत आसपास बसे लाखों लोगों को राहत मिल सकेगी। वर्तमान में साठ फीसदी काम हो चुका है, शेष अगले साल मार्च तक पूरा हो जाएगा।