
मन्नतों से मांगे बेटे ने उजाड़ दी मां-बाप की दुनिया, लड़की से मिलने से मना किया तो बन गया हत्यारा
जयपुर. बेंगलूरु। जयकुमार हत्याकांड में आरोपी प्रवीण (18) के माता-पिता का कहना है कि उनके एकलौते बेटे और जयकुमार की नाबालिग बेटी के बीच दोस्ती से वे वाकिफ थे। दोनों स्कूल के समय से ही मित्र थे लेकिन वे जयकुमार की हत्या का षड्यंत्र रच रहे हैं, ऐसी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। राजस्थान के जयपुर जिले में विराटनगर के मेढ़ गांव के मूल निवासी कपड़ा व्यापारी जयकुमार की 18 अगस्त को हुई हत्या में पुलिस ने उनकी नाबालिग बेटी और उसके मित्र प्रवीण को गिरफ्तार किया है। इस सिलसिले में पुलिस उपायुक्त (उत्तर) शशिकुमार ने प्रवीण के माता पिता से मुलाकात की और प्रवीण की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। पुत्र के इस कृत्य से प्रवीण के माता-पिता बुरी तरह टूट चुके हैं। बदहवास से हैं। कुछ सूझ नहीं रहा, करें तो क्या करें। विवाह के कई वर्षों बाद पैदा हुए इस पुत्र के इस नृशंस हत्याकांड में लिप्त होने पर ग्लानि सी हो रही है। उनका कहना है कि अगर प्रवीण दोषी है तो उसे फांसी जैसी सजा मिलनी चाहिए।
पुलिस ने जयकुमार हत्याकांड की शुरुआती पड़ताल में कहा है कि प्रवीण ने नाबालिग लड़की के साथ मिलकर पूरा षड्यंत्र रचा। चूंकि जयकुमार ने प्रवीण को अपनी बेटी से बात नहीं करने और मिलने जुलने से मना किया था, इसलिए प्रवीण इसे अपना अपमान मानकर बदला लेना चाहता था।
प्रवीण के माता-पिता की माने तो प्रवीण चौथी कक्षा के समय से ही आरोपी लडक़ी से परिचित था। दोनों की उम्र में चार वर्ष का अंतर था, लेकिन एक ही जगह ट्यूशन पढऩे जाने से वे एक दूसरे से परिचित थे। बाद में बढ़ती उम्र के साथ दोनों में दोस्ती भी बढ़ी। प्रवीण के माता-पिता इससे बिल्कुल अनजान थे कि दोनों की दोस्ती खतरनाक मोड़ की ओर बढ़ चली है। हाल के महीनों में जब प्रवीण अपनी पढ़ाई लिखाई पर ध्यान न देकर ज्यादातर समय मोबाइल पर बात और चैंटिंग करने में बिताने लगा तब माता पिता अक्सर टोकाटाकी करते। प्रवीण हर बार यही कहता था कि वह अपने दोस्त से बात करता है। प्रवीण की हरकतों से परेशान माता-पिता कुछ महीनों से किसी दूसरे मोहल्ले में स्थानांतरित होने की योजना बना रहे थे। लेकिन इस हत्याकांड ने सब कुछ समाप्त कर दिया।
Published on:
23 Aug 2019 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
