
जयपुर.
डिग्गी रोड़ से प्रताप नगर क्षेत्र की 30 से ज्यादा कॉलोनियों की आबादी को बीसलपुर से पानी उपलब्ध कराने के लिए बनी 114 करोड़ की परियोजना संकट में है। लोगों को बीसलपुर से पानी मिलने का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। परियोजना का काम मौके पर 20 प्रतिशत भी पूरा नहीं हुआ है लेकिन इंजीनियरों ने जलदाय मंत्री महेश जोशी को 45 प्रतिशत काम पूरा होने की रिपोर्ट भेजी है।
टंकियों के निर्माण की कछुआ चाल,वितरण तंत्र भी आधा अधूरा
पत्रिका संवाददाता ने मंगलवार को डिग्गी रोड़ से सटी श्री जी नगर, तुलसी नगर, कृष्णा सिटी, गणेश विहार, तिलक नगर, जनता कॉलोनी, झूलेलाल नगर समेत कई कॉलोनियों में जाकर इंजीनियरों के इस परियोजना के 45 प्रतिशत काम पूरे होने के दावे की पड़ताल की। कृष्णा सिटी में पानी की टंकी का महीनों से निर्माण कार्य चल रहा है। मजदूरों ने बताया कि आए दिन टंकी का काम बंद होने से टंकी पूरी नहीं बनी। कई काॅलोनियों में तो वितरण तंत्र बिछाने का काम किया जा रहा था। कई जगह तो पाइप मौके पर तो डाल दिए गए लेकिन बिछाए नहीं गए।
वर्जन स्थानीय निवासी
वर्षों से बीसलपुर से पानी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन यहां जिस कछुआ चाल से काम चल रहा है उससे तो लग रहा है कि परियोजना दो वर्ष में भी पूरी नहीं होगी।
सुरेश-स्थानीय निवासी-श्री जी नगर,डिग्गी रोड
वर्जन
महीने में चार टैंकर पानी नहीं खरीदें तो बूंद बूंद पानी को तरसने की नौबत आ जाए। इस परियोजना के काम पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं।
पीयूष गोयल-निवासी श्रीजी नगर
जिम्मेदार इंजीनियर हुकम चंद अग्रवाल-अधिशासी अभियंता-बीसलपुर प्रोजेक्ट
पर्यवेक्षणीय लापरवाही
आरसी मीणा-अतिरिक्त मुख्य अभियंता,जयपुर-।।
Published on:
16 Jan 2023 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
