16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिटी पार्क में घूमने के लिए देने पड़ सकते हैं 100 रुपए , मिलेंगी ये सुविधा

जयपुर के मानसरोवर में बने सबसे बड़े सिटी पार्क में अब नई सुविधा शुरू होने वाली है। पार्क बनने के बाद से ही यहां रोज 5000 से ज्यादा लोग घूमने आते है। पार्क की खूबसूरती को देखने के लिए हर समय लोगों की आवाजाही रहती है। वीकेंड्स में घूमने के लिए तो लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। इन सबको देखते हुए अब बच्चों और बुजर्गों के लिए गोल्फ कोर्ट शुरू की जाएगी।

2 min read
Google source verification
city park jaipur

कीर्ति वर्मा
पत्रिका / जयपुर के मानसरोवर में बने सबसे बड़े सिटी पार्क में अब नई सुविधा शुरू होने वाली है। पार्क बनने के बाद से ही यहां रोज 5000 से ज्यादा लोग घूमने आते है। पार्क की खूबसूरती को देखने के लिए हर समय लोगों की आवाजाही रहती है। वीकेंड्स में घूमने के लिए तो लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। इन सबको देखते हुए अब बच्चों और बुजर्गों के लिए गोल्फ कोर्ट शुरू की जाएगी।

सुबह 10 से रात 9 बजे तक कर सकेंगे विजिट
सिटी पार्क में अब गोल्फ कार्ट कार पूरे पार्क का भ्रमण करवाएंगी। ये कारें 8 सीटे वाली होगी। ये इलेक्ट्रिक कार पार्क में ही चार्ज होगी। हाउसिंग बोर्ड प्रशासन ने इसके लिए कंपनियों से प्रस्ताव मांगे हैं। इसमें कंपनी से दो गोल्फ कार्ट कारें उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। इसके लिए कंपनी बकायदा शुल्क भी लेगी। पार्क में इस सुविधा को सुबह 10 से रात 9 बजे तक उपलब्ध करवाया जाएगा। कार चार्ज करने और पार्किंग की सुविधा पार्क में ही उपलब्ध करवाई जाएगी.

100 रुपए में गोल्फ कार्ट की सवारी
पार्क को घूमने के लिए हाउसिंग बोर्ड गोल्फ कार्ट की सवारी का प्रति व्यक्ति शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया है, जिसको कुछ समय बाद बढ़ा या घटा भी सकते है। इसके जरिए लोग बैठकर पार्क के हर एरिया को बिना थके देख सकेंगे। राजस्थान का ये दूसरा सबसे बड़ा पार्क है, इसको एक बार में घूम पाना बच्चों और बुजुर्गों के लिए संभव नहीं है इसलिए ये सुविधा शुरू की गई। अभी पार्क में किसी प्रकार की एन्टेरी फीस नहीं है और अभी भी पार्क बन ने का काम पूरा नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें : चॉकलेट, कुकीज, चिप्स से अनजान, तो खाने से पहले चैक कर लें ये निशान

सिटी पार्क में ये है खास
राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े पार्क में राष्ट्रीय ध्वज आकर्षण का केंद्र है। ये राजस्थान का अभी तक का सबसे ऊँचा राष्ट्रिय ध्वज है। पार्क में 20 फीट चौड़ा एवं 3.5 कि.मी. लम्बा जॉगिंग ट्रेक बनाया गया है। पार्क में कई स्कल्पचर्स भी है,जो लोगों को काफी आकर्षित करते है। यहां एवाकाडो, आम, अमरूद और जामुन के पेड़ लगाए गए हैं। इस पार्क को ऑक्सीजन हब बनाने के लिए बड़ी संख्या में बांस, नीम के पेड़ भी है।