12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइस गोदाम पुलिया की एक लेन आज से बंद

पुलिया के एक्सपेंशन ज्वॉइंट की मरम्मत का आज से शुरू हो रहा है काम

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Murari

Jun 01, 2018

22 Godam Flyover

बाइस गोदाम पुलिया की एक लेन आज से बंद

20 से 25 दिन तक पुलिया की एक लेन पर यातायात रहेगा बंद
दो चरण में होगा मरम्मत का काम
पहले चरण में बाइस गोदाम से सिविल लाइन सर्किल की तरफ लेन का होगा काम
दूसरे चरण में बची हुई लेन का होगा काम

जयपुर। बाइस गोदाम पुलिया के एक्पेंशन ज्वॉइंट की मरम्मत का काम आज से शुरू हो रहा है वहीं बीती रात से पुलिया के एक लेन पर यातायात संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। दो चरणों में हो रहे मरम्मत कार्य के चलते पुलिया पर यातायात संचालन एक लेन पर बंद किया जा रहा है, जो अगले 20 से 25 दिन तक बंद रहेगा। पुलिया के एक्पेंशन ज्वॉइंट की मरम्मत की आवश्यकता बीते लंबे समय से हो रही थी। वहीं यातायात दबाव को देखते हुए मरम्मत कार्य के दौरान यातायात को एक लेन पर शिफ्ट किया जा रहा है। पहले चरण में बाइस गोदाम से सिविल लाइंस सर्किल की तरफ वाली लेन के एक्पेंशन ज्वॉइंट की मरम्मत का काम होगा वहीं उसके बाद दूसरे चरण में बची हुई लेन के एक्पेंशन ज्वॉंइंट की मरम्मत का काम होगा।

बढ़ेगा यातायात दबाव

पुलिया की एक लेन बंद होने से बाइस गोदाम पुलिया पर यातायात दबाव बढ़ेगा और जाम के हालात बने रहेंगे। गौरतलब है कि पुलिया पर आम दिनों में ही काफी यातायात दबाव रहता है। सुबह और शाम के समय हालात काफी विकट रहते हैं। ऐसे में एक लेन बंद होने से परेशानी बढ़ेगी। हालांकि यातायात के वैकल्पिक इंतजाम किए गए हैं और यातायात को दूसरे रास्तों से निकाला जाएगा।

पहले भी कई पुलियाओं के बदल चुके हैं एक्पेंशन ज्वॉइंट

बाइस गोदाम पुलिया से पहले शहर में कई पुलियाओं के एक्पेंशन ज्वॉइंट बदले जा चुके हैं। इनमें गोपालपुरा बाइपास स्थित त्रिवेणी नगर पुलिया, जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर जीटी के पास रेलवे लाइन पुलिया के अलावा अन्य कई पुलियाओं के एक्पेंशन ज्वॉइंट बदले जा चुके हैं। उस समय भी लोगों को यातायात जाम के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा था।