scriptवाहन चोरों का ऐसा खौफ, रातभर सीसीटीवी की फुटेज देखती रहती महिला | jaipur | Patrika News

वाहन चोरों का ऐसा खौफ, रातभर सीसीटीवी की फुटेज देखती रहती महिला

locationजयपुरPublished: Jan 17, 2019 11:57:40 pm

Submitted by:

Mukesh Sharma

जयपुर पुलिस कश्मिश्नरेट में बेलगाम चोरों ने गत वर्ष उड़ाए 6150 वाहन
वर्ष 2017 की तुलना में वर्ष 2018 में 1250 वाहन अधिक चोरी
 
 

jaipur news

jaipur


मुकेश शर्मा

जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की सुस्ती के चलते राजधानी जयपुर में वाहन चोर बेलगाम हो गए हैं। इससे आमजन में खौफ है। करणी विहार थाना क्षेत्र में तो एक महिला पुलिस गश्त नहीं होने और वाहन चोरों द्वारा दो बार उसकी कार चोरी कर ले जाने का प्रयास करने के बाद रातभर जागकर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखती रहती है। राकेश कुमार की पत्नी ने बताया कि वह रात एक से सुबह 4 बजे तक सीसीटीवी कैमरे में खुद की कार पर नजर रखती है। दो बार कार चोरी के प्रयास की पुलिस को सूचना भी दी गई।
गौर करने वाली बात है कि 7 जनवरी से वे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देख रही हैं। लेकिन रात एक से सुबह 4 बजे तक उनकी कॉलोनी में एक बार भी गश्त करने वाले वाले पुलिसकर्मी नजर नहीं आए। इतना ही नहीं, पीसीआर भी नजर नहीं आई। मेहनत की कमाई से कार लेकर आए हैं और चोर उसे ले जाएं तो वापस कैसे लाएंगे। यहां जिनकी कार चोरी हो गईं, आज तक कार नहीं मिली है। उधर, वाहन चोरी के आंकड़ों पर गौर करें तो चोर रोज पुलिस की आंख के नीचे से करीब 17 वाहन ले जा रहे हैं। जयपुर कमिश्नरेट में वर्ष 2017 में 4900 वाहन चोरी हुए थे, वहीं वर्ष 2018 में यह आंकड़ा 6150 हो गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो