
13 दिन बाद भी पुलिस पकड़ से दूर पूजा उर्फ पूनम
जयपुर. झोटवाड़ा थाना पुलिस ने एक कुख्यात चेन स्नैचर को पकड़ा है। आरोपी गांव से जयपुर आता और सुनसान जगह अकेली नजर आने वाली महिलाओं के गले पर झपट्टा मार सोने की चेन तोड़कर पुन: गांव चला जाता। एसीपी हरिशंकर शर्मा ने बताया कि चेन लूट के मामले में नागौर के मारोठ स्थित मिंडा निवासी मुकेश सोनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2011 से 2013 तक 29 चेन लूट के मामले दर्ज हैं। कई प्रकरणों में आरोपी के खिलाफ वारंट भी जारी है। झोटवाड़ा थाने की स्पेशल टीम के सदस्य ने सीसीटीवी कैमरे के जरिए आमजन के लिए नासूर बने आरोपी मुकेश सोनी की पहचान की।
कुछ दिनों में एक दर्जन से अधिक वारदात
झोटवाड़ा थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी मुकेश सोनी से पूछताछ में सामने आया है कि उसने गत कुछ दिनों में झोटवाड़ा, श्याम नगर, वैशाली नगर व चित्रकूट में करीब एक दर्जन वारदात को अंजाम दिया। चेन लूटने के बाद सीधे गांव चला जाता और फिर माहौल शांत होने पर जयपुर आ जाता। वारदात के लिए किसी भी परिचित की बाइक जरूरी काम होने की कहकर ले आता और अकेले ही सुनसान जगहों पर रैकी कर वारदात को अंजाम देता है। आरोपी से लूटी गई चेन के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
Published on:
06 Oct 2020 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
