17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्य शूटर बोला : चावला को गोली मारने के लिए पौन घंटे इंतजार किया

पहचान होते ही नजदीक जाकर मार दी गोली, हरियाणा से पकड़ा मुख्य शूटर, अब तक छह लोग हो चुके गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
जेईई मेन : चौथे सेशन की आंसर-की व रिकॉर्डेड रेस्पोंस कल जारी होने की संभावना

जेईई मेन : चौथे सेशन की आंसर-की व रिकॉर्डेड रेस्पोंस कल जारी होने की संभावना


जयपुर. वैशाली नगर में दोनों शूटरों ने हरियाणा की एनएचएआई कंसल्टेंट कंपनी के सलाहकार राजेन्द्र कुमार चावला की हत्या करने के लिए पौन घंटे तक इंतजार किया। डीसीपी ऋचा तोमर ने बताया कि पानीपथ के उरलाना निवासी मुख्य शूटर रामधिया को गिरफ्तार किया। आरोपी रामधिया ने ही चावला को गोली मारी थी। आरोपी के संबंध में पुख्ता सूचना मिली थी कि वह अपने गांव पहुंचा है, तभी हरियाणा में पहले से उपस्थित पुलिस टीम ने उसको पकड़ लिया। एडिशनल डीसीपी रामसिंह ने बताया कि मंगलवार देर शाम को मुख्य शूटर को जयपुर लाया गया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि 25 अगस्त को नवीन और विकास ने संपर्क कर उसे और धर्मेन्द्र को गुडग़ांव बुलाया। दोनों शूटर रातभर नवीन और विकास के साथ फ्लैट पर रहे। अगले दिन सुबह नशा कर जयपुर के लिए रवाना हो गए। दोपहर दो बजे वैशाली नगर में चावला के साथ जहां मीटिंग होनी थी। वह स्थान दिखाया और भागने के रास्ते बताए। फिर रामधिया और धर्मेन्द्र पिस्टल अपनी-अपनी पिस्टल लेकर नजदीक पार्क में जाकर बैठ गए। करीब आधा घंटे बाद नवीन पार्क में आया और बोला कि चावला ने चोखाने वाली मिट्टी जैसी शर्ट पहन रखी है। वह ऑफिस से बाहर सिगरेट पीने निकला है। तभी रामधिया ऑफिस की तरफ गया, जहां पर विकास ने दुकान से सिगरेट ले रहे चावला की तरफ ईशारा कर पहचान करवाई। चावला सिगरेट पीते हुए ऑफिस के सामने पेड़ के नीचे आकर खड़े हुए, उसी समय उनके नजदीक जाकर गोली मार दी और धर्मेन्द्र के साथ भाग गया।