13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! सोशल मीडिया पर कई कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर जालसाज ने डाल रखे हैं

जयपुर पुलिस ने पेटीएम पर ऑनलाइन रिफंड का झांसा दे ठगी करने वाला पकड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
साइबर ठगी से बचाने का सर्किट बनाएगा दूरसंचार विभाग और ट्राई

साइबर ठगी से बचाने का सर्किट बनाएगा दूरसंचार विभाग और ट्राई

जयपुर. कमिश्नरेट के विशेष अपराध एवं सायबर क्राइम थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी जालसाज पेटीएम पर ऑनलाइन रिफंड का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहा था। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लांबा ने बताया कि झारखंड के दुमका निवासी शिवचरण मंडल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि जयपुर निवासी पीडि़ता अपराजिता ने इस संबंध में ठगी का मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि पीडि़ता के मोबाइल पर एक फोन आया और फोन करने वाले ने पेटीएम पर ऑनलाइन रिफंड दिलाने का झांसा दिया। पीडि़ता को एक लिंक भेजा, जिसे ओपन किया तो खाते से 3.74 लाख रुपए निकल गए। मामले की जांच थानाधिकारी सतीश कुमार को सौंपी गई। अनुसंधान में रुपए झारखंड के दुमका में निकला सामने आया। तब पुलिस टीम ने दुमका पहुंचकर आरोपी की तलाश की और उसे पकड़ा। आरोपी से ठगी की अन्य वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

गुगल पर कई कंपनियों के नाम से डाल देता नंबर

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि गुगल पर अलग-अलग ई-वॉलेट कंपनियों के कस्टमर केयर के नंबर पर खुद े नंबर अपलोड कर देता है। जब कोई भी व्यक्ति गुगल पर संबंधित कंपनी के कस्टमर केयर पर संपर्क करता है तो फोन उनके पास आता है। पीडि़त को बातचीत कर झांसे में ले लेते हैं और उससे ठगी कर लेते हैं।