18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के नए वेरिएंट की आहट से पुलिस सर्तक, थानों में भी सख्त होगा कोविड प्रोटोकॉल : डीजीपी

पुलिस अधिकारियों को चेताया, कोरोना से बचने के लिए अभी से पुलिस को आगे आना होगा

2 min read
Google source verification
jaipur

jaipur

जयपुर. पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने कहा कि कोरोना की पहली लहर से दूसरी लहर खतरनाक थी, लेकिन तीसरी लहर का वेरिएंट और भी खतरनाक बताया जाता है। शादियों में देखा जाए या फिर अन्य स्थानों पर लोगों ने मास्क लगाना ही छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस को पहले की तरह सतर्क होकर काम करना होगा। लोगों को भी जागरूक करना होगा। थाने व पुलिस अधिकारियों के पास बिना मास्क आने वाले लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेसिंग की पालना करने के के लिए प्रेरित करना होगा। डीजीपी लाठर पुलिस मुख्यालय में सोमवार को आयोजित समारोह में 66 पुलिस एवं अन्य सेवाओं के अधिकारियों व कर्मचारियों को सराहनीय कार्य के लिए डीजीपी प्रशस्ति एवं रोल प्रदान कर सम्मानित करते हुए यह बात कही। डीजीपी ने गत डेढ़ माह में प्रदेशभर में अपराध के बढऩे पर चिंता जाहिर करते हुए नियंत्रण के लिए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

8 आइपीएस को प्रशस्ति

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध रवि प्रकाश ने बताया कि सम्मान समारोह के दौरान 8 आईपीएस, एक अतिरिक्त निदेशक प्रचार, एक उप निदेशक स्वास्थ्य, 10 आरपीएस, 2 निजी सचिव, 9 पुलिस निरीक्षक व कंपनी कमांडर, 3 उप निरीक्षक व प्लाटून कमांडर, 2-2 मंत्रालयिककर्मी व हैड कांस्टेबल एवं 28 कांस्टेबल को डीजीपी प्रशस्ति पत्र व रॉल प्रदान किया गया। सम्मानित होने वाले आईपीएस में एडिशनल डीजीपी पुनर्गठन एवं नियम संजीव कुमार नार्जारी, आईजी इंटेलीजेंस रूपिंदर सिंघ, डीआईजी कार्मिक गौरव श्रीवास्तव, एडिशनल कमिश्नर द्वितीय जयपुर हैदरअली जैदी, डीआईजी सीआईडी सीबी अनिल कुमार टांक, एसपी जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल, एसपी कोटा शहर गौरव यादव (वर्तमान में सीआईडी सीबी जयपुर) एवं एसपी प्रशिक्षण पीटीसी जयपुर दौलतराम अटल हैं।

ये आरपीएस सम्मानित

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, ज्ञान चंद यादव, भरतलाल मीणा, सौरभ कोठारी, ललित किशोर एवं पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह, रामानंद शर्मा, सूर्यवीर सिंह राठौड़, नरेंद्र कुमार व अमीर हसन को सम्मानित किया।

जनसंपर्क व स्वास्थ्य सेवा के अधिकारी को डीजीपी प्रशस्ति

अतिरिक्त निदेशक प्रचार पुलिस मुख्यालय गोविंद पारीक एवं उप निदेशक स्वास्थ्य डॉक्टर सुनील पूनिया को डीजीपी प्रशस्ति से सम्मानित किया गया। इसके अलावा
अतिरिक्त निजी सचिव पुलिस मुख्यालय मुरारी लाल गुप्ता, डीजीपी के निजी सहायक बनवारी लाल शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी अनुभाग प्रथम नेमीचंद शर्मा एवं सूचना सहायक एससीआरबी श्रीमती प्रकाश कंवर शेखावत और पुलिस निरीक्षक धीरज वर्मा, कामरान खान, राम सिंह नाथावत, शिवदास मीणा, पूनम चौधरी, विक्रांत शर्मा एवं कंपनी कमांडर दीपक जोशी, सीताराम बुनकर एवं सुश्री वीना कुमारी, प्लाटून कमांडर मुकेश कुमार व उपनिरीक्षक रामकिशोर शर्मा एवं उपनिरीक्षक प्रोबेशनर विजय मीणा, हैड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद जाट, महावीर प्रसाद यादव, कांस्टेबल अशोक सिंह, अशोक कुमार रावत, भागीरथ मीणा, भंवर लाल, भूपेंद्र कुमार, गुमान सिंह, हेमराज राजावत, हनुमान चौधरी, जितेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, लालाराम, मुकेश कुमार गुर्जर, मुनेश कुमार, महेंद्र कुमार, मही राम, महेश कुमार, नारायण लाल, नरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश, प्रताप सिंह, राजेंद्र कुमार शर्मा, रामचंद्र, सुभाष चंद्र वर्मा, सुरेश कुमार यादव, सोमपाल सिंह, सुरेश चंद गुर्जर, सुरेश कुमार एवं उमेश चंद्र दीक्षित को भी सम्मानित किया।