
crime (symbolic photo)
जयपुर. क्राइम ब्रांच की मदद से सदर और सोडाला थाना पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, कट्टा और दो कारतूस बरामद किए हैं। डीसीपी परिस देशमुख ने बताया कि सोडाला थाना पुलिस ने हसनपुरा स्थित धानका बस्ती निवासी मोसीन खान और सदर थाना पुलिस ने धानका बस्ती निवासी कुंदन सिंह को गिरफ्तार किया। एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा और दो कारतूस बरामद किए।
अक्की किलर ग्रुप गैंग बनाई
एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनकी गैंग अक्की किलर ग्रुप के नाम चल रही है। गैंग का सरगना अकरम खान है। गैंग के सक्रिय सदस्य एलम खान, निबू खान, विशाल डरोल, ऋतिक मीणा, नैमा खान और मुजम्मिल खान है। गैंग की हसनपुरा में सोहेल खान टीम से रंजिश चल रही हे। सोहेल खान टीम में सलमान कबूतर, शुभम बन्ना, आबिद डिडवाना, राज सोना, शारुफ और शंभू खान है। आरोपी हथियार सोहेल खान व उसकी टीम के सदस्यों को मारने की फिराक में थे। इसके चलते अवैध हथियार लेकर आए थे। आरोपियों को पकडऩे में कांस्टेबल मुस्ताक खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। गौरतलब है कि राजधानी में ऑपरेशन आग के तहत पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार तस्कर पकड़े हैं और हथियार भी बरामद किए हैं। इसके बावजूद राजधानी में हथियार आने का सिलसिल जारी है। पुलिस के मुताबिक, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, धौलपुर और भरतपुर क्षेत्र से हथियारों की तस्करी अधिक की जा रही है।
Published on:
05 Dec 2021 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
