29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बढ़ता जा रहा अपराध : इस वर्ष नवम्बर तक 27 फीसदी बढ़ा अपराध

हत्या के मामले में 23 प्रतिशत बढ़े

2 min read
Google source verification
भिलाई-दुर्ग की क्राइम की पांच बड़ी खबरें, कहीं नाबालिग का बलात्कार तो कहीं घर का ताला तोड़कर चोरों ने पार कर दिए लाखों रुपए

भिलाई-दुर्ग की क्राइम की पांच बड़ी खबरें, कहीं नाबालिग का बलात्कार तो कहीं घर का ताला तोड़कर चोरों ने पार कर दिए लाखों रुपए

जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार अपराध बढ़ रहा है। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष नवम्बर तक 27 फीसदी अपराध बढ़ गया। सबसे गंभीर हत्या का अपराध 23 प्रतिशत बढ़ गया। जयपुर कमिश्नरेट की हाल ही जारी हुई सूची में इसका खुलासा हुआ है। डकैती 100 फीसदी बढ़ गई। गत वर्ष डकैती के 2 मामले दर्ज हुए थे। इस वर्ष 4 डकैती के प्रकरण दर्ज हुए हैं। लूट भी 23 प्रतिशत बढ़ गई। अन्य अपराध में नकबजनी 22 प्रतिशत, दोपहिया वाहन 18 व चौपहिया वाहन चोरी की 9 प्रतिशत वारदात बढ़ गई।


आंकड़ों से यूं समझे बढ़ी हुई वारदात

अपराध ----------- वर्ष 2020 --- वर्ष 2021

हत्या --------------- 88 ---------- 108
हत्या का प्रयास ------- 76 ---------- 80
डकैती -------------- 2 ------------ 4
लूट ---------------- 76 ----------- 124
अपहरण ------- 469 ---------- 570
बलात्कार ------ 372 ---------- 456
बलवा --------- 23 ----------- 27
नकबजनी ------ 612 ---------- 744
कुल चोरी ------- 5864 -------- 7309
अन्य ----------- 9474 -------- 12244
(आंकड़े वर्ष 2020 व वर्ष 2021 नवम्बर माह तक)

इधर, सड़क दुर्घटनाआ: सबसे अधिक जान जयपुर जिले में जा रही

प्रदेश में इस वर्ष 9097 लोगों की हुई मृत्यु

जयपुर. हर वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह में लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में मौत होने का सिलसिला थम नहीं रहा। जिलों की बात करें तो जयपुर में सबसे अधिक लोग मौत का शिकार बन रहे हैं। प्रदेश की राजधानी होने पर सबसे अधिक सुविधाएं होने के बावजूद यहां पर इस वर्ष नवम्बर तक 988 लोगों की जान गई। इसमें शहरी क्षेत्र में 554 लोगों की मौत हुई। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 434 लोगों ने सड़क दुर्घटना में जान गंवाई। प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में मौत होने के मामले में अलवर का दूसरा नंबर आता है। अलवर में 547 लोगों मौत का शिकार हो चुके। वहीं तीसरे पायदान पर पहुंचे उदयपुर में 485 और इसके बाद नागौर में 415, जोधपुर में 378 लोगों की जान गईं। जयपुर शहर की बात करें तो पश्चिम क्षेत्र में सबसे अधिक लोग सड़क दुर्घटना का शिकार बन रहे। इस क्षेत्र में इस वर्ष नवम्बर तक 195 लोग मौत का शिकार हुए। वहीं पूर्व क्षेत्र में 155, दक्षिण क्षेत्र में 153 और उत्तर क्षेत्र में 51 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई।

जयपुर कमिश्नरेट के आंकड़े सड़क दुर्घटनाएं

वर्ष ------ दर्ज ------ मृतक ----- घायल
2021 ---- 1999 --- 554 ------ 1653