
jaipur
जयपुर. चांदपोल अनाज मंडी में मंगलवार देर शाम को तीन लुटेरे एक व्यापारी के दो कर्मचारियों से 28 लाख रुपए लूट ले गए। मंडी में स्थित व्यापारी के कार्यालय की सीढिय़ों पर पहले से घात लगाकर लुटेरे बैठे थे। बाबा हरिश्चन्द्र मार्ग से 28 लाख रुपए कलक्शन करके लौटे कर्मचारी सीढ़ी चढ़ रहे थे, तभी उनकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया और 28 लाख रुपए रखा बैग छिनकर भाग गए। पीडि़त चिल्लाए तो लुटेरों ने फायर भी किया। एसीपी मेघचंद मीना ने बताया कि आंखों से मिर्च पाउडर हटाकर दोनों पीडि़त ने लुटेरों का करीब आधा किलोमीटर दूरी तक पीछा भी किया। लेकिन लुटेरे चांदपोल अनाज मंडी के पीछे वाले गेट से तोपखाना हुजूरी की तरफ होते हुए गलियों में ओझल हो गए।
रात तक नहीं दी रिपोर्ट
एसीपी मेघचंद मीना ने बताया कि व्यापारी और उसके पीडि़त कर्मचारियों ने देर रात तक लूट के संबंध में रिपोर्ट नहीं दी है। पीडि़त व्यापारी ने बुधवार सुबह रिपोर्ट देने की बात कही है।
इनको बनाया शिकार
पुलिस ने बताया कि व्यापारी किशन पारीक अन्य व्यापारियों के लिए रुपए कलक्शन का काम करता है। किशन पारीक के पास श्रीगंगानगर के श्रीविजयनगर निवासी जेठा राम और श्रीगंगानगर निवासी हेतराम रुपए कलक्शन का काम करते हैं। दोनों कर्मचारी रोज की तरह रुपए कलक्शन करके आ रहे थे, तभी लुटेरे वारदात कर गए।
तीन एसएचओ की टीम तलाश में
डीसीपी परिस देशमुख ने संजय सर्कल एसएचओ मोहम्मद शफीक, जालूपुरा एसएचओ अनिल जैमन और कोतवाली एसएचओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया है। पुलिस टीम को कुछ स्थानों पर लुटेरों की फुटेज मिली है। लेकिन रात को दुकानें बंद हो जाने पर कई जगह सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में मशक्कत करनी पड़ रही है।
Published on:
14 Dec 2021 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
