19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्की किलर गैंग का सरगना गिरफ्तार

ऑपरेशन आग : एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद

less than 1 minute read
Google source verification
चंबल के बीहड़ में बदमाशों ने युवक को लाठियों से पीटा

चंबल के बीहड़ में बदमाशों ने युवक को लाठियों से पीटा

जयपुर. क्राइम ब्रांच के सहयोग से विधायकपुरी थाना पुलिस ने सोमवार को अक्की किलर गैंग के सदस्य को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए हैं। एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी ने बताया कि हसनपुरा स्थित यादवों का चौक निवासी अकरम मिर्जा उर्फ अक्की को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि अक्की किलर गैंग में अब तक अकरम मिर्जा, मोसिन खान, कुंदन उर्फ कुनाल, साहिल मंसूरी उर्फ एलन खान और आसिफ खान उर्फ नींबू को गिरफ्तार किया जा चुका है। क्राइम ब्रांच के निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, एएसआई द्वारका प्रसाद और हैड कांस्टेबल महिपाल की सूचना पर सरगना को पकड़ा गया। कमिश्नरेट पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत अब तक 256 प्रकरण दर्ज कर 378 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने इस गैंग के अन्य सदस्यों को पहले पकड़कर 3 पिस्टल, एक देशी कट्टा व 32 कारतूस बरामद कर चुकी। अक्की किलर गैंग अन्य गैंग से गैंगवार की फिराक में थी।

इधर, दुकानदार के साथ मारपीट कर 1.25 लाख रुपए लूटे


प्रताप नगर सामुदायिक केन्द्र सैक्टर 11 के सामने बाइक सवार तीन लुटेरे एक दुकानदार से मारपीट कर 1.25 लाख रुपए लूट ले गए। प्रताप नगर निवासी सोनू कुमार कुशवाह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रताप नगर थाना पुलिस ने बताया कि सोनू 27 जनवरी की रात को सेक्टर 35 स्थित दुकान से बाइक पर घर लौट रहा था। तभी सामने से बाइक पर आए लुटेरों ने उसकी बाइक के टक्कर मारकर गिरा दिया और मारपीट कर रुपए रखा बैग लूट ले गए। लुटेरे अपनी बाइक भी छोड़कर भाग गए।