13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सायबर ठगी की राशि एटीएम से निकालने वाला गिरफ्तार, गिरोह से लेता 10 प्रतिशत हिस्सा

कमिश्नरेट की सायबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
fraud.jpg

money fraud

जयपुर. कमिश्नरेट की सायबर थाना पुलिस ने जालसाजों द्वारा ठगी जाने वाली रकम को एटीएम से निकालने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सायबर जालसाजों से ठगी की रकम में से दस प्रतिशत हिस्सा लेता है। डीसीपी क्राइम नारायण टोगस ने बताया कि भरतपुर के जुरहरा स्थित गांवड़ी निवासी मोहम्मद मुशर्रफ को गिरफ्तार किया है। आरोपी को टोंक फाटक से पकड़ा है। उसके पास कई बैंकों के कार्ड मिले हैं। पूछताछ में सामने आया है कि सीधे साधे लोगों को झांसा देकर उनसे उनकी फोटो और पहचान पत्र लेकर फर्जी बैंक खाते खुलवाते हैं। इन खातों की जानकारी साथी सायबर जालसाजों को देते हैं। जालसाज आमजन को फंसाकर उनसे रकम ठगकर फर्जी खुलवाए गए बैंक खातों में जमा करवाते हैं। मोहम्मद मुशर्रफ उक्त राशि में से 10 प्रतिशत हिस्सा लेकर शेष राशि जालसाजों तक पहुंचा देता है। आरोपी से सायबर जालसाजों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

यहां चोरी का लाखों रुपए कीमत का माल बरामद

जयपुर. करधनी थाना पुलिस की गिरफ्त में आए चोर गिरोह की निशानदेही से लाखों रुपए कीमत का सामान बरामद किया है। पांच दिन पहले गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर चोरी की लाइसेंसशुदा पिस्टल और कारतूस बरामद किए थे। थानाधिकारी बी.एल. मीना ने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही थी। पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही से चोरी की दो बाइक, आधा दर्जन एलईडी लाइट, एक दर्जन मोबाइल, सोने-चांदी के आभूषण, महंगी घडिय़ां और सूटकेस बरामद किया है। आरोपी वारदात के दौरान भी आपस में एक दूसरे से भी चोरी का माल छिपाकर ले जाते थे।

इधर, देशी पिस्टल और कारतूस बरामद, एक गिरफ्तार

जयपुर. ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने देशी पिस्टल और तीन कारतूस मिलने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि जयसिंहपुरा खोर स्थित शारदा कॉलोनी निवासी अब्दुल करीब को गिरफ्तार किया है। आरोपी से हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है।