13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस जिले में एक भी नहीं मिला कोरोना संक्रमित

प्रदेश में 3479 मिले नए संक्रमित, 16 की मौत    

2 min read
Google source verification
jaipur

jaipur

जयपुर. प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 3479 नए केस मिले है। इस संक्रमण की वजह से 24 घंटे में 16 मौत हुई है। राहत की बात हंै कि कारौली जिले मे एक भी संक्रमित नहीं मिला है।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में सर्वाधिक जयपुर जिले में 1140 केस मिले है। अन्य जिलों में जोधपुर में 300 उदयपुर में 221, श्रीगंगानगर में 174, अलवर में 120, कोटा में 119, भीलवाड़ा में 112, अजमेर में 102, चित्तौडगढ़़ में 92,भरतपुर में 90, सीकर में 86, डूंगरपुर में 83, नागौर में 82, जैसलमेर में 76, हनुमानगढ़ में 72, झुंझुनूं में 71, प्रतापगढ़, टोंक में 70-70, बीकानेर में 58, चूरू में 51, सवाईमाधोपुर में 47, राजसमंद में 39, झालावाड़ में 34, बारां में 33, बंूदी में 30, धौलपुर में 25, सिरोही में 22,पाली में 20, दौसा में 18, बाड़मेर में 15, बांसवाड़ा में 4, जालौर मेंं 3 नए केस मिले है। इस संक्रमण की वजह से जयपुर में चार मौत हुई हैं जबकि बीकानेर, जोधपुर में दो-दो, झुंझुनूं,अजमेर, अलवर, बारां, चूरू, कोटा, सिरोही, सीकर जिले में एक एक मौत हुई है।

इधर, जयपुर जिले में भी केसों में उतार चढ़ाव जारी

मंगलवार को जयपुर जिले में 1140 नए केस मिले है। फागी में सबसे ज्यादा 65 केस मिले है। अन्य इलाकों में मालवीयनगर में 58, वैशालीनगर में 50, मानसरोवर में 46, सांभर में 44, टोंक रोड में 42, सोडाला में 38, प्रतापनगर में 37, गोविंदगढ़-झोटवाड़ा में 34-34, आमेर मेें 30, अज्ञात,पत्रकार कॉलोनी में 29-29, चाकसू में 25, इंदिरागांधीनगर में 23, बनीपार्क , जवाहरनगर में 21-21, बस्सी में 20, गोपालपुरा में 19, जगतपुरा में 18 संक्रमित मिले है। इसी प्रकार अजमेर रोड, सांगानेर, किरणपथ में 17-17, विद्याधरनगर में 16, लालकोठी में 15, खातीपुरा में 14, टोंक फाटक में 13, बरकत नगर में 13, लुनियावास, महेशनगर, झालाना, श्यामनगर में 12-12, मुरलीपुरा,जेएलएन मार्ग, हरमाड़ा में 11-11, दूदू में 10 केस मिले है। अन्य इलाकों में भी एक से नौ तक संक्रमित मिले है।