18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परम्परागत पुलिसिंग से तलाशा लापता किशोरी को: 700 वाहन मालिकों तक पहुंची पुलिस, पंपलेट दिखा दिखाकर कर रही थी तलाश

टैक्सी चालक के घर से किशोरी को बरामद किया

2 min read
Google source verification
ब्रेकिंग- नकल प्रकरण के मास्टर माइंड को पुलिस ने दबोचा

ब्रेकिंग- नकल प्रकरण के मास्टर माइंड को पुलिस ने दबोचा

जयपुर. जयपुर ग्रामीण पुलिस ने चंदवाजी थाना क्षेत्र से लापता हुई 14 वर्षीय किशोरी को परम्परागत पुलिसिंग के जरिए तलाशा गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जयपुर स्थित गुर्जर की थड़ी में एक टैक्सी चालक के घर से किशोरी को बरामद किया। टैक्सी चालक 17 जनवरी को अकेली मिली किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले आया था। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि किशोरी के पास मोबाइल नंबर भी नहीं था और 15 व 16 जनवरी को एक ढाबा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी आखिरी फुटेज थी। किशोरी के अपहरण और पोक्सो के मामले में गिरफ्तार 6 आरोपियों से चौमूं के उदयपुरिया मोड़ पर किशोरी को छोडऩे की आखिरी सूचना मिली थी। इसके बाद किशोरी का सुराग नहीं लग सका। पुलिस किशोरी की फोटो के जरिए उसकी तलाश में जुटी थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि उदयपुरिया मोड़ से सीसीटीवी कैमरों के जरिए चौमूं और जयपुर की तरफ आने व जाने वाले हजारों वाहनों को किशोरी की तलाश में खंगाला गया। करीब 700 वाहन मालिकों तक पुलिस पहुंची भी। पुलिस बालिका के पोस्टर छपवाकर और मुखबिर तंत्र के जरिए उसकी तलाश में जुटी थी।

टैक्सी चालक के साथ नजर आई किशोरी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जयपुर-चौमूं के बीच चलने वाले यात्री वाहनों की भी तस्दीक की गई। कई वाहन चालकों से इस संबंध में पूछताछ की गई। डीएसटी टीम के प्रभारी हेमराज मीणा को मुखबिर से सूचना मिली कि किशोरी को जयपुर-चौमूं के बीच टैक्सी जीप चलाने वाले एक चालक के साथ गुर्जर की थड़ी के पास देखा है। उक्त सूचना पर जमवारामगढ़ वृत्ताधिकारी शिव कुमार भारद्वाज और डीएसटी प्रभारी हेमराज मीणा गुर्जर की थड़ी टैक्सी चालक के आवास पर पहुंचे, जहां पर किशोरी मिल गई, जिसकी परिजनों ने तस्दीक की।

मुरैना निवासी टैक्सी चालक गिरफ्तार

पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मध्यप्रदेश के मुरैना स्थित सैथरा निवासी टैक्सी चालक छोटू तंवर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उदयपुरिया मोड़ पर किशोरी अकेली मिली और उसकी जीम में बैठ गई। इसके बाद वह उसे अपने साथ जयपुर ले आया। यहां पर उसकी मदद करने के बहाने घर ले गया और अपने साथ रख लिया। पुलिस तस्दीक करने में जुटी है कि चालक पहले से किशोरी का जानता था या उदयपुरिया मोड़ पर उसने पहली बार देखा था।