जयपुर. शास्त्री नगर थाना पुलिस ने ससुर की हत्या के आरोप में शुक्रवार को दामाद को गिरफ्तार किया है। एडिशनल डीसीपी धर्मेन्द्र सागर ने बताया कि कलाकार कॉलोनी निवासी मि_ूनाथ को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 5 जून की रात को कहासुनी के दौरान अपने ससुर हरजीनाथ की गर्दन पर मुक्का मार दिया था। जिससे हरजीनाथ अचेत हो गए थे। उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था।