30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी पुलिसकर्मी : तड़के चार बजे एक सादा वर्दी में दूसरा थानेदार की वर्दी में पहुंचा: एक फ्लैट का दरवाजा खटखटाया, लोग चिल्लाए तो भाग गए

मंगलम सिटी में दो दिन बाद फिर फर्जी पुलिसकर्मी पहुंचे  

less than 1 minute read
Google source verification
पति ने पत्नी की गर्ल फ्रेंड से करवाई बात, उसने मांग लिए पांच लाख, कमरे में बंद कर की मारपीट

पति ने पत्नी की गर्ल फ्रेंड से करवाई बात, उसने मांग लिए पांच लाख, कमरे में बंद कर की मारपीट

जयपुर. शहर में पुलिस की वर्दी पहनकर लूट करने वाला गिरोह पकड़ में नहीं आया है। करधनी थाना अंतर्गत मंगलम सिटी में दो दिन बाद गुरुवार तड़के फिर फर्जी दो पुलिसकर्मी पहुंच गए। इनमें एक सादा वर्दी में तो दूसरे ने थानेदार (एएसआइ) की वर्दी पहन रखी थी। लोगों के शोर मचाने पर दोनों बाइक पर बैठकर भाग गए। पीडि़त लोगों ने करधनी थाने में इस संबंध में शिकायत दी है।
मंगलम सिटी निवासी सी.बी. भट्टाचार्य ने बताया कि गुरुवार तड़के 4 बजे पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति आया। उसके कंधे पर स्टार लगा था। भूतल पर ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला से बातचीत करने लगा। फिर उनके फ्लैट का दरवाजा खटखटाने लगा। भट्टाचार्य ने बताया कि उनकी पत्नी ने पुलिसकर्मी से जाली के गेट के अंदर से पूछा कि कौन है, तब उसने करधनी थाने से आना बताया और पूछा कि भंवर सिंह यहां ही रहता है। इनकार कर दिया, तब भी बोला भंवर सिंह यहां ही रहता है। तब भट्टाचार्य चिल्लाते हुए बोले यह कोई आने का समय है। आना है तो सुबह 8 बजे आते। मंगलम सिटी में दो दिन पहले फर्जी पुलिसकर्मी भंवर सिंह की पत्नी को बंधक बनाकर लूट का प्रयास कर चुके थे। पुलिसकर्मी को लौट जाने के लिए कहा तो बोलने लगा कि वर्दी में चोर आते हैं क्या? थाने से आया हूं..., विरोध करने व शोर मचाने पर वह नीचे उतर गया। जब लोग बालकोनी में निकले तो वह बाइक पर सादा वर्दी में बैठे साथी के साथ बैठकर भाग गया। थाना पुलिस से उक्त पुलिसकर्मी के संबंध में जानकारी ली, लेकिन गुरुवार रात तक सुबह आने वाले पुलिसकर्मी की जानकारी नहीं मिल सकी थी। उधर, भंवर सिंह के घर वारदात करने वाले बदमाशों का भी सुराग नहीं लगा है।