20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालाजी मित्र मंडल ने शोभायात्रा निकालकर मांगा ग्रामीणों से सहयोग

निकटवर्ती ग्राम मऊ की पहाड़ी पर स्थिति अतिप्राचीन बजरंगबली मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर बालाजी मित्रमण्डल मऊ ने शोभायात्रा निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक कर प्रस्तावित निर्माण कार्य में ग्रामीणों का सहयोग मांगा है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Murari

Oct 27, 2022

बालाजी मित्र मंडल ने शोभायात्रा निकालकर मांगा ग्रामीणों से सहयोग

बालाजी मित्र मंडल ने शोभायात्रा निकालकर मांगा ग्रामीणों से सहयोग

जयपुर-श्रीमाधोपुर। निकटवर्ती ग्राम मऊ की पहाड़ी पर स्थिति अतिप्राचीन बजरंगबली मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर बालाजी मित्रमण्डल मऊ ने शोभायात्रा निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक कर प्रस्तावित निर्माण कार्य में ग्रामीणों का सहयोग मांगा है।

बालाजी मित्र मंडल के विकास तिवाड़ी ने बताया कि ग्राम की पहाड़ी पर स्थित अतिप्राचीन चमत्कारी बजरंगबली महाराज के मंदिर के सामने आरसीसी डलवा कर सभी के सहयोग से छत व अन्य आवश्यक निर्माण कार्य प्रस्तावित है। इस कार्य में आमजन से सहयोग के लिए डीजे से ग्राम के मुख्य मार्गो से बजरंगबली के जयकारों के साथ शोभायात्रा निकली गयी जिसमें युवाओं ने हाथ में बजरंगबली के निशान ध्वज लेकर धार्मिक भजनों एवं विभिन्न धुनों पर झूमते नाचते गाते ग्राम जनता से अपने सामर्थ्य के अनुसार निर्माण सामग्री,आर्थिक एवं शारीरिक सहयोग कर पुण्यकार्य में भागीदार बनने का आवाह्न किया मित्रमण्डली ने ग्रामीणों से यह भी निवेदन किया कि निर्माण कार्य को लेकर नीचे से पहाड़ी पर निर्माण सामग्री पहुँचाने का कार्य मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा हर सुबह अनवरत किया जा रहा है। अतः सामूहिक श्रमदान में उपस्थित होकर यथायोग्य सहयोग करें। शोभायात्रा के दौरान ग्रामीणों ने बालाजी मित्र मण्डल को निर्माण कार्य में हर सम्भव सहयोग का विश्वास दिलाया। शोभायात्रा का ग्रामजनता ने जगह जगह स्वागत किया। इस अवसर पर बालाजी मित्र मंडल के सदस्यों के साथ ही अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।