13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूने मकान पर चोरों ने बोला धावा : अलमारी का ताला तोड़कर आभूषण सहित डेढ़ लाख नकदी लेकर हुए फरार

श्रीमाधोपुर के कचियागढ मोहल्ला वार्ड नंबर 25 में चोरों ने एक सूने मकान में सेंध लगाते हुए सोने-चांदी के गहने और नगदी चुरा लिए। सुबह मकान मालिक जब घर पहुंचा, तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला।अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ पड़ा था।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Murari

Oct 30, 2022

सूने मकान पर चोरों ने बोला धावा : अलमारी का ताला तोड़कर आभूषण सहित डेढ़ लाख नकदी लेकर हुए फरार

सूने मकान पर चोरों ने बोला धावा : अलमारी का ताला तोड़कर आभूषण सहित डेढ़ लाख नकदी लेकर हुए फरार

जयपुर। श्रीमाधोपुर के कचियागढ मोहल्ला वार्ड नंबर 25 में चोरों ने एक सूने मकान में सेंध लगाते हुए सोने-चांदी के गहने और नगदी चुरा लिए। सुबह मकान मालिक जब घर पहुंचा, तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला।अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ पड़ा था। वही अलमारी में रखे नगदी एवं सोने चांदी के गहने गायब मिले। जिसके बाद पीड़ित ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे थानाधकारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी। पीड़ित मकान मालिक रविकांत अग्रवाल ने बताया कि दो दिन पहले वो और उनका परिवार अपने पैतृक गांव जोरावर नगर गए हुए थे। तभी पीछे से चोरों ने मकान पर धावा बोल दिया। जिसके बाद आज सुबह वाप आए तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला था। वहीं अलमारी में करीब डेढ़ लाख रुपए, चांदी का ब्रेसलेट, पांच चांदी के सिक्के, एक सोने का सिक्का, सोने की एक कान की जोड़ी बालियां, चार सोने की चूड़ियां तथा दो चांदी की बिच्छूङी नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।