20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

थप्पड़ का बदला लेने के लिए बोला था धावा, एक भी हमलावर पकड़ में नहीं आया: देखें वीडियो

पुलिस ने हमलावरों की पहचान, तलाश में जुटी पांच टीम    

Google source verification

जयपुर. डीसीएम स्थित विद्युत नगर ÒएÓ में सोमवार रात बाइक गैंग के हमले के मामले में पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। एक बदमाश ने थप्पड़ का बदला लेने के लिए कॉलोनी में धावा बोला था। दो दिन पहले घर के बाहर कार खड़ी करने की बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई थी। कार वाले ने थप्पड़ मार दिया था, जिसका बदला लेने के लिए हमला किया गया था।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल लांबा ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर उनकी तलाश में पांच टीमों को लगाया है। उन्होंने बताया कि 6 नवम्बर को विद्युत नगर ए निवासी मोहित माहेश्वरी के घर उसके परिचित आए। उन्होंने घर के सामने वाले मकान के बाहर कार खड़ी कर दी। सामने वाले घर के केयर टेकर कपिल शर्मा ने टोका। इसी बात पर मोहित पक्ष के लोगों ने कपिल के थप्पड़ जड़ दिया। लांबा ने बताया कि कपिल के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। सोमवार रात को कपिल अपने साथियों के साथ शराब पार्टी की और फिर मोहित के घर पर हमला कर दिया। हमले के दौरान चार कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया और तोड़ फोड़ की। बाद में कपिल साथियों के साथ भाग गया।

कपिल के कमरे में तोड़ फोड़ कर आग लगाई

अतिरिक्त आयुक्त लांबा ने बताया कि हमले की सूचना मोहित और उसके परिचितों को लगी तो उन्होंने कपिल के घर पर धावा बोल दिया और तोड़ फोड़ कर दी। कपिल के कमरे में आग लगा दी। चित्रकूट थाने में एक प्रकरण मोहित ने कपिल और उसके साथियों के खिलाफ दर्ज कराया है। जबकि दूसरा मामला गौरव मोदी ने दर्ज कराया है। गौरव मोदी ने मोहित पक्ष के लोगों पर उनके दोस्त के मकान में तोड़ फोड़ कर आग लगाने की रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि कपिल शर्मा उनके दोस्त के मकान पर केयर टेकर था।