18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नारी सम्मान अभियान के तहत बांटे सेनेटरी नेपकिन

बांदीकुई लायंस क्लब बांदीकुई कोहिनूर द्वारा नारी सम्मान अभियान के तहत सेनेटरी नेपकिन वितरण किए गए। क्लब अध्यक्ष लायन दीपशिखा शर्मा ने बताया कि क्लब द्वारा बांदीकुई के वार्ड नंबर 16 कोली मोहल्ले में सेनेटरी नेपकिन वितरण किए गए।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Murari

Nov 21, 2022

नारी सम्मान अभियान के तहत बांटे सेनेटरी नेपकिन

नारी सम्मान अभियान के तहत बांटे सेनेटरी नेपकिन

जयपुर। बांदीकुई लायंस क्लब बांदीकुई कोहिनूर द्वारा नारी सम्मान अभियान के तहत सेनेटरी नेपकिन वितरण किए गए। क्लब अध्यक्ष लायन दीपशिखा शर्मा ने बताया कि क्लब द्वारा बांदीकुई के वार्ड नंबर 16 कोली मोहल्ले में सेनेटरी नेपकिन वितरण किए गए।

इसमें प्रत्येक लाभार्थी को एक कार्ड उपलब्ध कराया गया। जिसमें लाभार्थी का विवरण निम्न रहेगा.नाम उम्र,पिता,पति का नाम, पता, वार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, मार्फ त मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर आदि रहेगा। लाभार्थी द्वारा प्रत्येक माह प्राप्त करने के लिए यह कार्ड साथ में लाना आवश्यक रहेगा ।

क्लब सरंक्षक लायन आयुषी विजय ने कहा कि जरूरतमंद महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिल पाएगा। कार्ड धारी महिला ही सेनेटरी पैड प्राप्त कर सकती है। प्रत्येक कार्ड धारी महिला को 1 महीने का एक पैकेट दिया जाएगा। यह कार्यक्रम नारी स्वच्छता सम्मान व सुरक्षा की दृष्टि से आयोजित किया जाएगा। क्लब सचिव लायन लक्ष्मी व्यास ने बताया कि कार्यक्रम में 93 महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन वितरण कर कार्ड बनवाए गए। यह कार्यक्रम पूरे एक साल तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में क्लब निदेशक लायन बबीता विजय, लायन ममता शाहरा, लायन नेहा व्यास, लायन अंजु सेठी,लायन माला गुप्ता उपस्थित थे।