
तीन लाख के बदले 20 लाख ले लिए, 15 लाख फिर भी सूखोर ने बाकी निकाले
जयपुर. बजाज नगर थाना अंतर्गत रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर को इंटरनेट कॉल कर एक करोड़ रुपए रंगदारी मांगने के मामले में अभी फोन करने वाले का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने इंटरनेट कॉल कहां से आया था, इस संबंध में संबंधित कंपनी से डाटा मांगा है, लेकिन रविवार रात कंपनी से डाटा नहीं मिला था। हालांकि अभी संभावना जताई है कि इंटरनेट कॉल बाहर से आया है। गौरतलब है कि एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के लिए एक प्रॉपर्टी डीलर के पास इंटरनेट कॉल आया। पीडि़त प्रॉपर्टी डीलर के बेटे का आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिजनेस है। गुरुवार शाम 6.22 बजे पीडि़त के मोबाइल पर इंटरनेशनल नंबर से वॉट्सऐप कॉल कर 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। पीडि़त के मना करने पर आरोपी ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का गोल्डी बरार बताया और 24 घंटे में 1 करोड़ की व्यवस्था करने के लिए कहा। रुपए नहीं देने पर उसे और उसके बेटे को गोली मारने की धमकी दी।
पहले रंगदारी मांगने पर लॉरेंस विश्नोई को किया था गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आदर्श नगर के एक व्यापारी से लॉरेंस विश्नोई के नाम से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस ने तस्दीक के बाद जेल में बंद सम्पत नेहरा और लॉरेंस विश्नोई को प्रॉडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार किया था। मामले में लॉरेंस के गुर्गों को भी गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद अब जयपुर के प्रॉपर्टी डीलर को रंगदारी के लिए फोन आया है।
प्रॉपर्टी डीलर को इंटरनेट कॉल आने के संबंध में संबंधित कंपनी से डाटा मांगा है, डाटा मिलने पर कॉल कहां से आया था, इसकी पुष्टि होगी। मामले में अनुसंधान जारी है।
देवी सहाय, एसीपी मालवीय नगर
Published on:
27 Nov 2022 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
